scriptप्रवेश वर्जित हो तो फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ करें शिकायत | Patrika News
बैंगलोर

प्रवेश वर्जित हो तो फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ करें शिकायत

परिपत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बीबीएमपी की सीमा के अंतर्गत आने वाला कोई भी पार्क निर्धारित घंटों के दौरान लोगों को प्रवेश से वंचित नहीं कर सकता। अगर ऐसा कोई मामला होता है, तो नागरिक फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ बीबीएमपी को शिकायत भेज सकते हैं।

बैंगलोरMay 23, 2025 / 07:30 pm

Nikhil Kumar

  • सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे पार्क
बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने अपने 1,287 पार्कों के संचालन समय में संशोधन किया है। मुख्य आयुक्त की ओर से 12 जून 2024 को जारी परिपत्र के अनुसार, सभी पार्क प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि, कई पार्क अब भी संशोधित समय का पालन नहीं कर रहे हैं।
वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन प्रबंधन के लिए विशेष आयुक्त प्रीति गहलोत ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी घटना की सूचना दें, जहां बीबीएमपी की सीमा के भीतर पार्कों में निर्धारित समय के दौरान प्रवेश वर्जित किया गया हो।
परिपत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बीबीएमपी की सीमा के अंतर्गत आने वाला कोई भी पार्क निर्धारित घंटों के दौरान लोगों को प्रवेश से वंचित नहीं कर सकता। अगर ऐसा कोई मामला होता है, तो नागरिक फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ बीबीएमपी को शिकायत भेज सकते हैं।
शिकायतें बीबीएमपी हेल्पलाइन 1533, व्हाट्सएप 9480685700 या सहाय 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके दर्ज की जा सकती हैं।

Hindi News / Bangalore / प्रवेश वर्जित हो तो फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ करें शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो