scriptअल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, वक्फ बिल पर टिप्पणी करने के बाद धमकाया | Former chairman of Minority Commission receives death threat, Anwar Manipari threatened after comment on Waqf | Patrika News
बैंगलोर

अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, वक्फ बिल पर टिप्पणी करने के बाद धमकाया

कर्नाटक राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिपाड़ी ने शुक्रवार को मेंगलूरु में दावा किया कि उन्हें इंटरनेट आधारित कॉल के जरिए कई बार जान से मारने की धमकियाँ मिली हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएँ पैदा हो गई हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बैंगलोरApr 04, 2025 / 11:30 pm

Sanjay Kumar Kareer

manippadi

आठ घंटों में दस से ज्यादा धमकी भरे कॉल मिलने का दावा

बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिपाड़ी ने शुक्रवार को मेंगलूरु में दावा किया कि उन्हें इंटरनेट आधारित कॉल के जरिए कई बार जान से मारने की धमकियाँ मिली हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएँ पैदा हो गई हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मणिपाड़ी के अनुसार, कॉल बुधवार देर रात से शुरू हुई और 3 अप्रैल की सुबह तक जारी रही, जिसमें सात से आठ घंटों के भीतर दस से ज्यादा धमकी भरे कॉल किए गए। अज्ञात कॉलर कथित तौर पर हिंदी, उर्दू, मलयालम और तुलु बोल रहे थे।
मणिपाड़ी के अनुसार कॉल करने वालों में से एक ने जिस तरह विदेशी लहजे वाली अंग्रेजी में बात की, उससे पता चलता है कि वह काफी धाराप्रवाह था और उसके अंतरराष्ट्रीय संबंध हो सकते हैं। मणिपाड़ी ने कहा, ये शरारती कॉल नहीं थे। इस्तेमाल की गई भाषा और लहजा धमकी भरा और सोची-समझी थी। उनका उद्देश्य मुझे डराना था।
उन्होंने साइबर अपराध प्रभाग में शिकायत दर्ज कराई है और कहा जा रहा है कि प्रारंभिक जांच चल रही है। पुलिस विभाग के सूत्रों ने पुष्टि की है कि वे कॉल के डिजिटल फुटप्रिंट का पता लगा रहे हैं।

Hindi News / Bangalore / अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, वक्फ बिल पर टिप्पणी करने के बाद धमकाया

ट्रेंडिंग वीडियो