scriptरेल, पानी, हवाई अड्डे के लिए सांसद ने कही ये बाते | MP said these things for railway, water and airport | Patrika News
बैंगलोर

रेल, पानी, हवाई अड्डे के लिए सांसद ने कही ये बाते

बेंगलूरु. छत्तीस कौम राजस्थान प्रवासी बंधुओं की ओर से मागड़ी रोड के कर्नाटक पटेल भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जालोर-सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंगलाराम चौधरी, भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ कर्नाटक के महासचिव नरेंद्र, भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ बेंगलूरु के अध्यक्ष रमेश कुमार, भामाशाह सांवलाराम चौधरी एवं […]

बैंगलोरFeb 15, 2025 / 09:02 pm

Bandana Kumari

बेंगलूरु. छत्तीस कौम राजस्थान प्रवासी बंधुओं की ओर से मागड़ी रोड के कर्नाटक पटेल भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जालोर-सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंगलाराम चौधरी, भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ कर्नाटक के महासचिव नरेंद्र, भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ बेंगलूरु के अध्यक्ष रमेश कुमार, भामाशाह सांवलाराम चौधरी एवं समस्त समाज के पदाधिकारियों का भी बहुमान किया गया।प्रवासियों ने चर्चा के दौरान सांसद चौधरी के समक्ष पानी की समस्या के समाधान, रेल संपर्क बढ़ाने तथा हवाई अड्डे की मांग रखी। सांसद ने बेंगलूरु से रेल सेवा तथा नर्मदा नहर और माही बांध से पानी की व्यवस्था करने एवं आबूरोड रोड हवाई अड्डे के लिए हर स्तर से प्रयास करने की बात कही।

राज्यपाल थावरचंद गहलोत से की मुलाकात

इससे पहले संसद की रक्षा मामलों की समिति के सदस्य चौधरी ने यलहंका वायुसैनिक अड्डे पर चल रहे एययो इंडिया एयर शो में भाग लिया। सांसद ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत और पुलिस महानिरीक्षक लाबूराम चौधरी से भी मुलाकात की। इस मौके पर राजपूत समाज से मग सिंह, राजपुरोहित संघ से रणजीत सिंह, आंजणा पटेल समाज से दुर्गाराम, जांगिड़ समाज से पोलाराम, देवासी समाज से गोपालराम, घांची समाज से गणेशाराम, माली समाज से अशोक, सीरवी समाज से रामलाल, पहाड़ सिंह, जीवराज राजपुरोहित, भीमाराम, कलाराम, मंगलाराम, खीमाराम, नरसाराम, मूलाराम, महेश कुमार, वालाराम, रामलाल, हिमताराम आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bangalore / रेल, पानी, हवाई अड्डे के लिए सांसद ने कही ये बाते

ट्रेंडिंग वीडियो