scriptकंटालिया वडेर में नौ दिवसीय महोत्सव अप्रेल में | Patrika News
बैंगलोर

कंटालिया वडेर में नौ दिवसीय महोत्सव अप्रेल में

सीरवी समाज विकास संस्थान कंटालिया ट्रस्ट के तत्वावधान में राजस्थान के गांव कंटालिया स्थित आईमाता मंदिर वडेर प्रांगण में विशेष सभा सम्पन्न हुई। बैठक में कोटवाल, जमादारी, पंचगण एवं ट्रस्टियों सहित बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे आदि से प्रवासी कंटालिया सीरवी समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कोटवाल सोनाराम चोयल, जमादारी चौथाराम चोयल […]

बैंगलोरFeb 19, 2025 / 09:07 pm

Bandana Kumari

सीरवी समाज विकास संस्थान कंटालिया ट्रस्ट के तत्वावधान में राजस्थान के गांव कंटालिया स्थित आईमाता मंदिर वडेर प्रांगण में विशेष सभा सम्पन्न हुई। बैठक में कोटवाल, जमादारी, पंचगण एवं ट्रस्टियों सहित बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे आदि से प्रवासी कंटालिया सीरवी समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कोटवाल सोनाराम चोयल, जमादारी चौथाराम चोयल एवं पंचों, सीरवी समाज कंटालिया बेंगलूरु-कर्नाटक के अध्यक्ष नेमाराम चोयल सहित प्रवासी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे तथा वडेर की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियों पर चर्चा पर हुई। सर्वसम्मति से 7 अप्रेल से नौ दिवसीय धार्मिक महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया। महोत्सव के दौरान आईपंथ के धर्मगुरु माधव सिंह दीवान तथा कथावाचक संत कृपाराम का पारंपरिक रूप से बधावा किया जाएगा तथा कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही संत कृपाराम श्रीमद्भागवत कथा, नानी बाई का मायरा एवं मनमोहक झांकियों के साथ प्रतिदिन कथा का श्रवण कराएंगे।
जुगराज चोयल ने बताया कि इस मौके पर चोलाराम चोयल, ढगलाराम सोलंकी, वेनाराम चोयल, रूपाराम चोयल, सोनाराम सोलंकी, नेमाराम सेपटा, मेघाराम सेपटा, भूराराम गहलोत, कुशालराम सेपटा, केसाराम बर्फा, पुनाराम, अचलाराम, हेमाराम, जोगाराम, केसाराम, लखाराम, कुनाराम, मांगीलाल, भंवरलाल, रूपाराम, सुजाराम, गणपत चोयल, ढगलाराम आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bangalore / कंटालिया वडेर में नौ दिवसीय महोत्सव अप्रेल में

ट्रेंडिंग वीडियो