scriptबारिश ने बुझाई झीलों की प्यास, बेंगलूरु की 63 झीलें लबालब | Patrika News
बैंगलोर

बारिश ने बुझाई झीलों की प्यास, बेंगलूरु की 63 झीलें लबालब

बीबीएमपी सीमा के भीतर झीलों की कुल भंडारण क्षमता 32,514 मिलियन लीटर है।

बैंगलोरMay 23, 2025 / 07:15 pm

Nikhil Kumar

पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की सीमा के भीतर 183 झीलों Bengaluru Lakes में से 63 झीलें पूरी क्षमता तक पहुंच गई हैं।

बीबीएमपी सीमा के भीतर झीलों की कुल भंडारण क्षमता 32,514 मिलियन लीटर है। अप्रेल 2025 में, कुल जल भंडारण घटकर 10,595 मिलियन लीटर रह गया था, जिसमें केवल 3 झीलें क्षमता से भरी हुई थीं। उस समय लगभग 63 झीलें पूरी तरह सूखने के करीब थीं।
वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन प्रबंधन के लिए विशेष आयुक्त प्रीति गहलोत ने कहा कि शहर में लगातार एक सप्ताह तक हुई बारिश के बाद, झीलों में सामूहिक रूप से लगभग 26,056 मिलियन लीटर पानी जमा हो गया है। नतीजतन, बीबीएमपी सीमा के अंतर्गत सभी झीलें अब पूरी तरह भर गई हैं। वर्तमान में स्लुइस गेट और भरी हुई झीलों के भीतर सफाई और रखरखाव की गतिविधियां चल रही हैं।
उचित प्रवाह और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए झीलों और संबंधित स्टॉर्म वाटर ड्रेन से मलबा, प्लास्टिक और अन्य कचरे सहित अपशिष्ट को हटाने के लिए कर्मियों को तैनात किया गया है।

Hindi News / Bangalore / बारिश ने बुझाई झीलों की प्यास, बेंगलूरु की 63 झीलें लबालब

ट्रेंडिंग वीडियो