scriptआज से नम्मा मेट्रो में सफर महंगा, बढ़ा किराया | न्यूनतम किराया यथावत, अधिकतम किराए में 50% वृद्धि | Patrika News
बैंगलोर

आज से नम्मा मेट्रो में सफर महंगा, बढ़ा किराया

सरकारी बसों के बाद अब राजधानीवासियों को रविवार सुबह से नम्मा मेट्रो में सफर करना महंगा पड़ेगा। बेंगलूरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने रविवार से नम्मा मेट्रो का किराया बढ़ाने का निर्णय किया है।

बैंगलोरFeb 09, 2025 / 04:24 pm

Yogesh Sharma

न्यूनतम किराया यथावत, अधिकतम किराए में 50% वृद्धि

बेंगलूरु. सरकारी बसों के बाद अब राजधानीवासियों को रविवार सुबह से नम्मा मेट्रो में सफर करना महंगा पड़ेगा। बेंगलूरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने रविवार से नम्मा मेट्रो का किराया बढ़ाने का निर्णय किया है। हालांकि, न्यूनतम किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि अधिकतम किराए में 50 प्रतिशत वृद्धि हुई है। अधिकतम किराया 60 रुपए से बढ़ाकर 90 रुपए कर दिया गया है। मेट्रो ने भी कैब एग्रीगेटर्स की तरह पीक और नॉन-पीक घंटों के लिए अलग-अलग किराए पेश किए हैं। हालांकि, इसका लाभ सिर्फ स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं को ही मिलेगा। मेट्रो रेल निगम ने कहा कि किराया निर्धारण समिति की सिफारिश के आधार पर किराए में वृद्धि की गई है। समिति ने 16 दिसम्बर 2024 को संशोधित किराया संरचना की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इस रिपोर्ट के बाद बीएमआरसीएल बोर्ड ने आवश्यक मंजूरी मिलने पर 9 फरवरी से किराए की नई दरें लागू करने की घोषणा की है। हालांकि, 2 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए किराया पहले की तरह 10 रुपए ही रहेगा, जबकि 30 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए अधिकतम किराया 90 रुपए रहेगा। संशोधित दरें सभी दस किराया क्षेत्रों में लागू होंगी। स्मार्ट कार्ड में न्यूनतम बैलेंस 50 रुपए से बढ़ाकर 90 रुपए कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले 5 जनवरी को ही बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) सहित चारों सरकारी परिवहन निगमों बसों के किराए में भी वृद्धि की गई थी।
कितना बढ़ा किराया==

किराया क्षेत्र दूरी स्लैब (किमी) नया किराया (रु.)————————————–

फेज 01 0 से 2 10फेज 02 2 से 4 20

फेज 03 4 से 6 30फेज 04 6 से 8 40
फेज 05 8 से 10 50फेज 06 10 से 15 60

फेज 07 15 से 20 70फेज 08 20 से 25 80

फेज 09 25 से 30 90 फेज 10 30 से अधिक 90
—————–

स्मार्ट कार्ड पर अब 10% तक छूटस्मार्ट कार्ड पर मौजूदा 5 प्रतिशत छूट जारी रहेगी। अब मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के समय के आधार पर ऑफ-पीक ऑवर के दौरान यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। इस अवधि में यात्रियों को 10 प्रतिशत कम किराया देना होगा। मेट्रो रेल के मुताबिक सप्ताह के दिनों में सेवा प्रारंभ होने से सुबह 8 बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और रात 9 बजे से लेकर बंद होने तक ऑफ पीक ऑवर के तहत स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके साथ ही सभी रविवार और राष्ट्रीय अवकाश यानी 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर पर पूरे दिन समान रूप से स्मार्ट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट जारी रहेगी। इसके साथ ही दैनिक पास और ग्रुप टिकट के किराए में भी वृद्धि की गई है।
———

Hindi News / Bangalore / आज से नम्मा मेट्रो में सफर महंगा, बढ़ा किराया

ट्रेंडिंग वीडियो