scriptपत्नी की शिकायत पर पति एसीपी और प्रोबेशनरी डीएसपी के खिलाफ मामले दर्ज | Patrika News
बैंगलोर

पत्नी की शिकायत पर पति एसीपी और प्रोबेशनरी डीएसपी के खिलाफ मामले दर्ज

अमृता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उन्हें महिला अधिकारी और उनके पति गोवर्धन के बीच हुई बातचीत की चैट मिली है। फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच कर रही है।

बैंगलोरFeb 13, 2025 / 10:37 pm

Sanjay Kumar Kareer

police-infight

दोनों के अफेयर से भड़की पत्नी ने लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोप

बेंगलूरु. हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में साउथ ईस्ट डिवीजन के एसीपी गोवर्धन और एक महिला प्रोबेशनरी डीएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसीपी गोवर्धन की पत्नी अमृता ने अपने पति और महिला अधिकारी के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है।
अमृता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उन्हें महिला अधिकारी और उनके पति गोवर्धन के बीच हुई बातचीत की चैट मिली है। फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच कर रही है।
अमृता ने बताया कि उनके पति गोवर्धन एक महिला प्रोबेशनरी डीएसपी के संपर्क में हैं। महिला डीएसपी गोवर्धन को कॉल और मैसेज करती थी। फिर उन्होंने अपने पति गोवर्धन से इस बारे में पूछना शुरू किया। उनके पास दोनों की व्हाट्सएप चैट है, जिसमें दोनों उन्हें जान से मारने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस संबंध में गोवर्धन से बात की तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की। अमृता ने आरोप लगाया कि अब उनके पति गोवर्धन और महिला प्रोबेशनरी डीएसपी उन्हें धमका रहे हैं और शिकायत वापस लेने के लिए कह रहे हैं।
डीएसपी ने दी धमकीअमृता ने बताया कि उसके पति गोवर्धन का पहले एक महिला से संबंध था। उस महिला से गोवर्धन के बच्चे भी हैं, जिनका पालन-पोषण उसने किया। अमृता ने बताया कि जब उसने इस संबंध का विरोध किया तो उसके पति गोवर्धन ने उस पर हमला कर दिया। उसने उसके पेट में लात मारी और तलाक देने की धमकी दी।
अमृता ने बताया कि उसने इस बारे में महिला डीएसपी से बात की और उसे गोवर्धन से बातचीत बंद करने को कहा, लेकिन उल्टा महिला डीपीएस ने उसे धमकाया। महिला डीएसपी ने कहा कि चाहे तुम अपने पति को तलाक दो या गोवर्धन तुम्हें तलाक दे, मैं उसके साथ रहूंगी।
अमृता ने आरोप लगाया है कि उसने उसके खिलाफ झूठा केस दर्ज कराने की भी धमकी दी है। अमृता ने बताया कि उसने अपने ससुराल वालों को भी इस बारे में बताया, लेकिन मेरी सास ने भी मेरा साथ देने की बजाय मुझे जान से मारने की कोशिश की।
सास के खिलाफ भी शिकायत दर्जअमृता ने अपनी सास के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि उसकी सास ने उस पर केरोसिन डाला और उसे जान से मारने की कोशिश की। पति के प्रेम संबंधों से तंग आकर अमृता ने डीजी से शिकायत की।
इसके बाद एसीपी गोवर्धन और एक महिला डीएसपी को बुलाकर पूछताछ की गई। अब अमृता की शिकायत के आधार पर गोवर्धन, उसकी प्रेमिका (महिला अधिकारी) और उसके माता-पिता के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

Hindi News / Bangalore / पत्नी की शिकायत पर पति एसीपी और प्रोबेशनरी डीएसपी के खिलाफ मामले दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो