scriptकन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी पुलिस | Government will go to Supreme Court in Kannada film industry drugs case, police will challenge the High Court's decision | Patrika News
बैंगलोर

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी पुलिस

कर्नाटक गृह विभाग संजना और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस रद्द करने संबंधी हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस को अपील के लिए संबंधित केस दस्तावेज जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।

बैंगलोरFeb 13, 2025 / 11:03 pm

Sanjay Kumar Kareer

sanjjana-galrani

कई नामचीन सितारों का चैन छीन लेगा यह निर्णय

बेंगलूरु. करीब पांच साल पहले कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा विवाद खड़ा करने वाला ड्रग मामला फिर से सामने आ गया है, जिससे अभिनेत्री संजना गलरानी और अन्य लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है।
कर्नाटक गृह विभाग संजना और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस रद्द करने संबंधी हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस को अपील के लिए संबंधित केस दस्तावेज जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, विशिष्ट दस्तावेजों के संबंध में कानूनी परामर्श चल रहा है। मार्च 2024 में हाई कोर्ट ने यह कहते हुए केस को खारिज कर दिया था कि पुलिस ने 2015, 2018 और 2019 में कथित तौर पर किए गए कई अपराधों को अलग-अलग केस दर्ज करने के बजाय एक ही एफआईआर में जोड़ दिया था। कोर्ट ने फैसला सुनाया कि सीआरपीसी की धारा 219 (1) के तहत मुकदमा चलाना कानून का दुरुपयोग होगा।
अपील की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए, गृह विभाग ने अभियोजन विभाग और पुलिस इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक समीक्षा समिति का गठन किया था। मामले के रिकॉर्ड और उच्च न्यायालय के फैसले की समीक्षा करने के बाद, समिति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की सिफारिश की। सूत्रों ने बताया कि सरकार अब अपील पर आगे बढ़ रही है।
सीसीबी की मादक पदार्थ निरोधक इकाई ने 4 सितंबर 2020 को कॉटनपेट पुलिस स्टेशन में संडलवुड ड्रग केस दर्ज किया था, जिसमें सेलिब्रिटी पार्टियों में ड्रग की खपत और आपूर्ति की जांच की गई थी। अभिनेत्रियों संजना गलरानी, रागिनी द्विवेदी और शिवप्रकाश चिप्पी और प्रतीक शेट्टी जैसे अन्य लोगों सहित कई व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था।
मेडिकल और फोरेंसिक रिपोर्ट ने संजना द्वारा ड्रग के सेवन की पुष्टि की। इसके अतिरिक्त, उसने पार्टियों में ड्रग के उपयोग और आपूर्ति के बारे में पुलिस को स्वैच्छिक बयान दिया था। विस्तृत जांच के बाद, सीसीबी ने 2021 में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

Hindi News / Bangalore / कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो