scriptBanswara Crime : शादी का झांसा देकर डाक्टरी की पढ़ाई कर रही युवती का किया यौन शोषण, फिर वायरल किए फोटो, FIR दर्ज | Banswara Crime Medicine Studying Girl was Sexually Exploited on Pretext of Marriage then her Photos Viral FIR Registered | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara Crime : शादी का झांसा देकर डाक्टरी की पढ़ाई कर रही युवती का किया यौन शोषण, फिर वायरल किए फोटो, FIR दर्ज

Banswara Crime : डाक्टरी के पढ़ाई कर रहे एक युवक और युवती की सगाई हुई। फिर शादी का झांसा देकर युवक ने यौन शोषण किया। मनमुटाव होने पर आरोपी ने फोटो वायरल कर दिए। जिससे परेशान युवती ने नामजद एफआईआर दर्ज कराई। जानें पूरा मामला।

बांसवाड़ाFeb 21, 2025 / 10:36 am

Sanjay Kumar Srivastava

Banswara Crime Medicine Studying Girl was Sexually Exploited on Pretext of Marriage then her Photos Viral FIR Registered
Banswara Crime : मध्यप्रदेश के एक युवक ने शादी का झांसा देकर बांसवाड़ा की एक युवती का यौन शोषण किया। मनमुटाव पर फोटो वायरल करने से आहत युवती ने आरोपी के खिलाफ सज्जनगढ़ थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई।

संबंधित खबरें

सामाजिक रीति-रिवाज से सगाई की

पुलिस के अनुसार युवती ने रिपोर्ट में बताया कि जयपुर में आयुर्वेद चिकित्सा की पढ़ाई करते उसका संपर्क एमबीबीएस कर रहे रतलाम जिले में शिवगढ़ क्षेत्र के युवक से हुआ। दोनों सजातीय होने से परिवारों तक रिश्ते की बात पहुंची, तो 2023-24 में आरोपी के परिजनों ने आकर सामाजिक रीति-रिवाज से सगाई की।

अन्य से अफेयर की जानकारी पर आरोपी बिफरा

उसके बाद जल्द शादी करने की बात कर आरोपी ने उसका यौन शोषण किया। बाद में किसी अन्य से अफेयर की जानकारी पर जब उनका मनमुटाव हुआ, तो आरोपी बिफर गया और पूर्व में उसके साथ लिए फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर परेशान करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें

जयपुर में दर्दनाक हादसा, गणेशजी मंदिर दर्शन करने गई महिला के सिर के बाल और साड़ी टैंपो के एक्सल में फंसी, जानें फिर क्या हुआ

पुलिस ने किया केस दर्ज, तहकीकात शुरू

इससे वह और परिवार के लोग परेशान हैं। मामले में कानूनी कार्रवाई के आग्रह पर पुलिस ने केस दर्ज किया। तहकीकात कुशलगढ़ सीआई रूपसिंह के जिम्मे की गई है।

Hindi News / Banswara / Banswara Crime : शादी का झांसा देकर डाक्टरी की पढ़ाई कर रही युवती का किया यौन शोषण, फिर वायरल किए फोटो, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो