खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने निकाला संशोधित आदेश
राजस्थान पत्रिका में 16 जनवरी के अंक में ‘खरीद केंद्र कम, किसानों की मेहनत होगी बाजार के हवाले ?’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मुद्दा उठाया गया था। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने अब संशोधित आदेश निकाला है।10 मार्च से 6 लाख टन ज्यादा गेहूं की होगी खरीद
प्रदेश के किसानों से अब 6 लाख टन ज्यादा गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए फरवरी के अंत में पंजीयन प्रारंभ होगा। इस वर्ष 2425 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पूनम प्रसाद सागर ने आदेश जारी किए हैं।राजस्थान का एक ऐसा गांव जहां सिर्फ देवी-देवताओं का है वास, चौंक गए ना
कौन एजेंसी कितना खरीदेगी
एजेंसी – केंद्र – कुल खरीदएफसीआई – 172 – 12.43 लाख टन।
राजफेड़ – 19 – 25 हजार टन।
तिलम संघ – 52 – 3.01 लाख टन।
नेफेड – 23 – एक लाख टन।
एनसीसीएफ – 40 – 3.27 लाख टन।