scriptJaipur News : खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट, 15 फरवरी तक उठाना होगा 98 हजार क्विंटल गेहूं, जानें क्यों | Jaipur Food Security Scheme Update 15 February 98 thousand quintals of wheat will have to be lifted know why | Patrika News
जयपुर

Jaipur News : खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट, 15 फरवरी तक उठाना होगा 98 हजार क्विंटल गेहूं, जानें क्यों

Jaipur News : खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट। सात दिन में 98 हजार क्विंटल गेहूं उठाना होगा। नहीं तो हो जाएगा लैप्स। जानें पूरा मामला क्या है?

जयपुरFeb 08, 2025 / 07:40 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Food Security Scheme Update 15 February 98 thousand quintals of wheat will have to be lifted know why
Jaipur News : खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट। जयपुर जिले की खाद्य सुरक्षा योजना को गेहूं लैप्स होने की बीमारी ने जकड़ा लिया है। हाल ये है कि हजारों क्विंटल गेहूं लैप्स हो रहा है और लाभार्थी गेहूं के लिए परेशान होते रहते हैं।

सात दिन गुजर गए अब कैसा होगा उठान

फरवरी महीने के लिए 1 लाख 48 हजार क्विंटल गेहूं का आवंटन हुआ था, जिसका उठाव जनवरी में होना था। 30 जनवरी तक गेहूं का पूरा उठाव नहीं हुआ, तो 15 फरवरी तक उठाव की समय-सीमा बढ़ा दी गई। लेकिन, बढ़ाई हुई समय-सीमा के सात दिन निकल गए है और 98 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव शेष है।

लैप्स होने की पूरी आशंका

अब विभाग के अधिकारी ही कह रहे है कि सात दिन में 98 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव होना मुश्किल है और इसके लैप्स होने की पूरी आशंका दिख रही है। उधर, यह बात भी चिंताजनक है कि जितना गेहूं राशन डीलर तक पहुंचा है उसका वितरण भी कछुआ चाल से हो रहा है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News : खाद्य सुरक्षा योजना पर अपडेट, 15 फरवरी तक उठाना होगा 98 हजार क्विंटल गेहूं, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो