scriptबाराबंकी में रह रही बांग्लादेशी महिला हिरासत में, वीजा खत्म होने के बाद भी रह रही, सुरक्षा एजेंसियां कर रही जांच | Bangladeshi women custody in Barabanki police came india tourist Visa | Patrika News
बाराबंकी

बाराबंकी में रह रही बांग्लादेशी महिला हिरासत में, वीजा खत्म होने के बाद भी रह रही, सुरक्षा एजेंसियां कर रही जांच

बाराबंकी में बांग्लादेश की एक महिला गिरफ्तार की गई है। महिला टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। वीजा खत्म होने के बाद भी महिला स्वदेश वापस नहीं गई और शादी करके यहीं रहने लगी। पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बाराबंकीMay 08, 2025 / 05:59 pm

ओम शर्मा

बाराबंकी। बारबंकी थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महिला की पहचान असमुल खान (27) के रूप में हुई है, जो टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी और फिर यहीं की होकर रह गई।
पुलिस के अनुसार, असमुल की मुलाकात बांग्लादेश में सलमान नामक युवक से हुई थी, जिससे दो साल पहले शादी हुई। शादी के बाद सलमान उसे टूरिस्ट वीजा पर भारत लेकर आया। यहां 29 अगस्त, 2023 को इस जोड़े ने एक बार फिर भारत में शादी की औपचारिकता पूरी की।
लेकिन, असमुल का वीजा जनवरी 2024 में ही खत्म हो चुका था। इसके बावजूद वह यहीं बाराबंकी के एक गांव में रहती रही और इसी दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया।

बेटी के प्रमाण पत्र में मांगे गए आधार से खुली परतें

12 जनवरी, 2025 को सलमान काम के सिलसिले में दुबई चला गया और असमुल को उसकी सास के पास छोड़ गया। बेटी के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया के दौरान जब असमुल का आधार कार्ड मांगा गया, तब उसकी असली पहचान उजागर हुई।
सूचना मिलते ही सर्किल ऑफिसर जगतराम कन्नौजिया के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में दबिश दी और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

आईबी और खुफिया एजेंसियां भी जुटीं जांच में

पूछताछ में सामने आया कि असमुल बांग्लादेश के कोमिला जिले की रहने वाली है। पुलिस ने मामले की जानकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और अन्य खुफिया इकाइयों को दी, जो अब गहराई से मामले की जांच में जुट गई हैं।
सीओ कन्नौजिया ने बताया कि मामले की सूचना बांग्लादेशी दूतावास को भी भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई राजनयिक निर्देशों के अनुसार की जाएगी।

Hindi News / Barabanki / बाराबंकी में रह रही बांग्लादेशी महिला हिरासत में, वीजा खत्म होने के बाद भी रह रही, सुरक्षा एजेंसियां कर रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो