script2 बेटियों की ये शादी बनी चर्चा का विषय, पिता ने पूरा किया अरमान, पहले बेटों की तरह बेटियों को बड़ा किया, फिर शादी में दी ये अनोखी मिसाल | 2 Daughters Viral Wedding Because Bindoori On Mare Carriage Gave Positive Message To Society Of Girls-Boys Equal | Patrika News
बारां

2 बेटियों की ये शादी बनी चर्चा का विषय, पिता ने पूरा किया अरमान, पहले बेटों की तरह बेटियों को बड़ा किया, फिर शादी में दी ये अनोखी मिसाल

Unique Wedding: बेटी की शादी में बेटे की बारात वाला अरमान पूरा करने के लिए उन्होंने ऐसा किया। इस अलग हटकर नजारे को देखने के लिए हर कोई निकासी में शामिल होता चला गया।

बारांFeb 19, 2025 / 09:53 am

Akshita Deora

Baran News: शादियों का सीजन चल रहा है। हर तरफ शादी की शहनाई गूंजती सुनाई दे रही है. वैसे तो शादियों में बारात लड़के वाले लेकर आते हैं, लेकिन यहां हुई एक शादी चर्चा में है। वजह है पिता की दिल छू लेने वाली कोशिश। यहां एक पिता ने एक नहीं बल्कि दो पुत्रियों को बग्गी में बैठाकर धूमधाम से निकासी निकाली। इस पर लोगों को पिता की कोशिश भा गई। लोग अपने तरीके से प्रतिक्रिया देते दिखे।

बेटी की निकली निकासी

इस शादी का नजारा बिल्कुल अलग था। सदियों से चले आ रहे रिवाज से अलग हटकर देखने को मिला। पिता बृजमोहन यादव का कहना था कि उन्होंने शुरू से ही उन्होंने अपनी बेटी जया ओर प्रिया को बेटे की तरह बड़ा किया था। हम सभी का अरमान था कि बेटों की तरह बेटियों की निकासी निकले। इसलिए बेटी की शादी में बेटे की बारात वाला अरमान पूरा करने के लिए उन्होंने ऐसा किया। इस अलग हटकर नजारे को देखने के लिए हर कोई निकासी में शामिल होता चला गया।
यह भी पढ़ें

IAS ने सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार, वायरल हो गई पोस्ट, यूज़र्स कर रहे कमेंट

समाज को अच्छा संदेश देने की कोशिश

दुल्हनो के चाचा नरेंद्र व भूपेंद्र यादव ने बताया कि दुल्हन को घोड़ी नहीं चढ़ाया जाता, सिर्फ दूल्हे ही घोड़ी चढ़ते हैं। लेकिन हम लोगों ने बेटियों को बेटे की तरह पाला है। इसलिए हम सभी की इच्छा थी कि लड़के की तरह उनकी की धूमधाम से निकासी निकले। इसलिए हमने यह सब कुछ किया। हालांकि कई जगह ऐसा नहीं होता है, लेकिन जहां एक बेटी को बेटे की तरह देखा जाता है वहां पर बेटी को घोड़ी पर बैठाकर ही विदा किया जाता है।
यह भी पढ़ें

Unique Wedding: शादी के 16 साल बाद तलाक, उसके 17 साल बाद फिर कर ली शादी

बेटा-बेटी एक समान

बदलते समय के साथ साथ अब लोगों की सोच भी बदलती जा रही है। इसी का नतीजा है कि आए दिन ऐसी खबरें सुनने और देखने को मिलती है, जहां एक बेटी को भी बेटे की तरह घोड़ी पर बैठाया जाता है। उसे भी समान दिया जाता है।

Hindi News / Baran / 2 बेटियों की ये शादी बनी चर्चा का विषय, पिता ने पूरा किया अरमान, पहले बेटों की तरह बेटियों को बड़ा किया, फिर शादी में दी ये अनोखी मिसाल

ट्रेंडिंग वीडियो