scriptजनसुनवाई में स्थानीय को रोजगार, विकास और सहयोग का भरोसा दिलाया | In the public hearing, the local people were assured of employment, development and cooperation | Patrika News
बारां

जनसुनवाई में स्थानीय को रोजगार, विकास और सहयोग का भरोसा दिलाया

परियोजना में पहले से संचालित 1320 मेगावाट संयंत्र में क्षमता वृद्धि की जाएगी, इसे चरण-।। के तहत प्रस्तावित किया गया है। इस जनसुनवाई का आयोजन राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, झालावाड़ के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा किया गया।

बारांJul 08, 2025 / 12:54 pm

mukesh gour

परियोजना में पहले से संचालित 1320 मेगावाट संयंत्र में क्षमता वृद्धि की जाएगी, इसे चरण-।। के तहत प्रस्तावित किया गया है। इस जनसुनवाई का आयोजन राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, झालावाड़ के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा किया गया।

source patrika photo

कवाई में बिजली प्लांट की नई इकाइयों को लेकर हुई जनसुनवाई, पर्यावरणीय प्रभावों और विकास से जुड़े मुद्दों पर ग्रामीणों ने रखे सुझाव

कवाई. कवाई में प्रस्तावित 3200 मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट के विस्तार को लेकर सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन निमोदा गांव में किया गया। परियोजना में पहले से संचालित 1320 मेगावाट संयंत्र में क्षमता वृद्धि की जाएगी, इसे चरण-।। के तहत प्रस्तावित किया गया है। इस जनसुनवाई का आयोजन राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, झालावाड़ के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड मजिस्ट्रेट, अटरू ओमप्रकाश चंदेलिया ने की। इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग यादव, परियोजना से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अदानी से जुड़े अधिकारियों ने सवालों के जवाब में बताया कि अदाणी पावर लिमिटेड ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और आजीविका के क्षेत्र में कई सार्थक पहल की हैं। जिनकी ग्रामीणों ने जनसुनवाई के दौरान सराहना की।
पुरुषों से ज्यादा महिलाएं

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित की जनसुनवाई में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की उपस्थिति थी। वे क्षेत्र के विकास को लेकर प्लांट के विस्तार में सहयोग की भावना लेकर यहां पहुंची थी। कुछ महिलाओं ने आगामी प्लांट विस्तार में स्थानीय आसपास क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने की बात भी रखी।
देरी से पहुंचने वालों ने लिखित में सौंपे ज्ञापन

जनसुनवाई के दौरान सभा स्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने अधिकारियों से अपने सवाल जवाब किए। उसके बाद उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश चंदेलिया ने कहा कि सभी के सवाल सबमिट कर लिए हैं। इनके अधिकारियों ने जवाब भी दिए हैं। इसके बाद यहां किसान संघ, सरपंच संघ, भाजपा कार्यकर्ता सहित अलग-अलग समूह में कुछ लोग पहुंचे जो क्षेत्र के विकास, रोजगार, पानी व प्रदूषण के मुद्दों को लेकर सवाल करने लगे। ऐसे में सभा समाप्त हो जाने पर बाद में उन सभी ने लिखित पत्र एवं ज्ञापन अटरू तहसीलदार को सौंपे हैं। स्थानीय किसान नेता, युवाओं और सामाजिक संगठनों ने कहा, हम अडानी पावर प्रोजेक्ट का समर्थन करते हैं। लेकिन यह भी उम्मीद करते हैं कि स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी और सीएसआर के अंतर्गत क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ों और जल संसाधनों पर भी कार्य हो। लोगों ने इलाके का विकास कराने और स्थानीयों को ही रोजगार स्थानीय को देने की मांग रखी। पर्यावरणीय जनसुनवाई के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार एवं मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं का मामला उठाया। सरपंच संघ के प्रतिनिधियों ने भी गांवों के समग्र विकास को लेकर अडानी प्रबंधन के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की और बुनियादी सुविधाओं की मांग रखी।
प्रबंधन का आश्वासन

परियोजना के लाइजनिंग हैड दीपेन्द्र राठौड़ ने कहा कि परियोजना में स्थानीय जनों को रोजगार का अवसर मिलेगा। प्रदूषण नियंत्रण, हरित पट्टी निर्माण, जल संरक्षण व सौर ऊर्जा संयोजन जैसे उपायों से पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखा जाएगा। सीएसआर के तहत आस-पास के गांवों में स्कूल, अस्पताल, सडक़ें, पेयजल योजना और स्किल डवलपमेंट पर विशेष कार्य होंगे। अटरू एसडीएम एवं पर्यावरणीय अधिकारी अनुराग यादव ने मंच से कहा कि पर्यावरणीय जनसुनवाई में आमजन एवं जनप्रतिनिधियों से सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ है। साथ ही, क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई गई समस्याओं एवं सुझावों पर गंभीरता से विचार कर उन्हें दूर करने के लिए प्रबंधन को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

Hindi News / Baran / जनसुनवाई में स्थानीय को रोजगार, विकास और सहयोग का भरोसा दिलाया

ट्रेंडिंग वीडियो