फतेहगढ़ थाना पुलिस के अनुसार अनारद चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान राजस्थान की तरफ से एक बाइक आती दिखी, जिसके चालक ने पुलिस को देखते ही मोटर साइकिल को एकदम से भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकडकऱ नाम पता पूछा तो उसने उसका नाम मुकेश कुमार मीना (28) पुत्र बंशीलाल निवासी ग्राम पीपलखेड़ी थाना हरनावदा जिला बारां बताया। इसे मौके पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मिली 608 ग्राम अफीम को जब्त कर लिया है।
कार की टक्कर से महिला की मौत केलवाड़ा/समरानियां. खुशियारा के पास नेशनल हाइवे 27 पर अज्ञात कार की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. महिला उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा में आई थी। उपचार के बाद घर नाटई जाने के लिए गीता दास अपने परिजनों के आने का पेट्रोल पंप के पास इंतजार कर रही थी। अचानक बारिश शुरू हो गई और बारिश से बचने के लिए गीता सुरक्षित स्थान पर जा रही थी कि अचानक एक कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
हम्माल की मौत बारां. कृषि उपज मंडी के हम्माल की रविवार शाम संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई। लेखराज ऐरवाल (40) मंडी में हम्माल का काम करता है। काम करते समय शनिवार को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।