scriptदो माह की गर्भवती महिला ने पुलिस भर्ती दौड़ 43 सेकंड पहले पूरी की, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था! | Patrika News
बरेली

दो माह की गर्भवती महिला ने पुलिस भर्ती दौड़ 43 सेकंड पहले पूरी की, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था!

जब हौसला बुलंद हो, तो कोई भी मुश्किल राह आसान लगने लगती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां दो माह की गर्भवती महिला ने 2.4 किलोमीटर की दौड़ तय समय से 43 सेकंड पहले पूरी कर सबको हैरान कर दिया।

बरेलीFeb 20, 2025 / 11:51 am

Avanish Pandey

बरेली: जब हौसला बुलंद हो, तो कोई भी मुश्किल राह आसान लगने लगती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां दो माह की गर्भवती महिला ने 2.4 किलोमीटर की दौड़ तय समय से 43 सेकंड पहले पूरी कर सबको हैरान कर दिया।

संबंधित खबरें

प्रेरणादायक दौड़: डॉक्टरों की निगरानी में मिली अनुमति बरेली के पीएसी ग्राउंड में उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा संचालित हो रही है, जिसमें कुल 14,990 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हाथरस और फिरोजाबाद के अभ्यर्थी शामिल हैं। बुधवार को इसी परीक्षा में शामिल होने के लिए रश्मि नाम की एक महिला अभ्यर्थी पहुंची और बताया कि वह दो माह की गर्भवती है। यह सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। सवाल उठने लगा कि वह दौड़ में कैसे भाग लेंगी।
रश्मि ने बताया कि उन्होंने इस दौड़ के लिए अपने डॉक्टर से अनुमति ली है और लगातार प्रैक्टिस कर रही हैं। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया में शामिल डॉक्टरों से उनकी प्रारंभिक जांच करवाई गई। जब डॉक्टरों ने सब कुछ सही पाया, तो रश्मि से एक स्व-घोषणा पत्र लिया गया, जिसमें उन्होंने दौड़ने की पूरी जिम्मेदारी खुद पर ली।
2.4 किमी की दौड़ में किया कमाल! रश्मि को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी। उन्होंने दौड़ना शुरू किया और हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने यह दूरी तय समय से 43 सेकंड पहले ही पूरी कर ली। दौड़ पूरी होते ही डॉक्टरों ने उनका फिर से चेकअप किया और सब कुछ सामान्य मिलने पर राहत की सांस ली। रश्मि के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।
भर्ती प्रक्रिया में हुआ बड़ा घटनाक्रम बुधवार को इस दौड़ में कुल 1052 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 1006 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। 30 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 16 ने अगली तिथि के लिए आवेदन किया। इस दौरान 901 अभ्यर्थी सफल हुए, जबकि 105 असफल रहे। दौड़ के दौरान एक बड़ा घटनाक्रम तब हुआ जब विशाल कुमार नाम का एक अभ्यर्थी गिरकर घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस भर्ती परीक्षा में रश्मि जैसी अभ्यर्थियों की मेहनत और दृढ़ संकल्प यह साबित करता है कि अगर हौसले बुलंद हों, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

Hindi News / Bareilly / दो माह की गर्भवती महिला ने पुलिस भर्ती दौड़ 43 सेकंड पहले पूरी की, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था!

ट्रेंडिंग वीडियो