scriptपुरानी रंजिश में जेल से छूटे युवक की फरसे से काटकर हत्या, आरोपी फरार, जाने | A young man released from jail was murdered with an axe due to an old rivalry, the accused is absconding, know more | Patrika News
बरेली

पुरानी रंजिश में जेल से छूटे युवक की फरसे से काटकर हत्या, आरोपी फरार, जाने

12 साल पहले बिथरी के मगनापुर निवासी चौकीदार पन्नालाल की पत्नी को गांव निवासी धर्मवीर अपने साथ ले गया था। इसके बाद विवाद होने पर धर्मवीर, उसके पिता जमुना प्रसाद व भाई ने पन्नालाल की हत्या कर दी थी।

बरेलीMar 14, 2025 / 07:33 pm

Avanish Pandey

बरेली। बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव मगनापुर में गुरुवार रात युवक की फरसे से काटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने 12 साल पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। हमले में युवक का भाई भी घायल हुआ है। घटना के बाद एसएसपी, एसपी उत्तरी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मुआयना किया।
12 साल पहले बिथरी के मगनापुर निवासी चौकीदार पन्नालाल की पत्नी को गांव निवासी धर्मवीर अपने साथ ले गया था। इसके बाद विवाद होने पर धर्मवीर, उसके पिता जमुना प्रसाद व भाई ने पन्नालाल की हत्या कर दी थी। इस मामले में धर्मवीर आदि आरोपी जेल भेज दिए गए थे। बाद में पन्नालाल की पत्नी वापस अपने घर आ गई थी। पन्नालाल के सगे भाई ख्यालीराम के साथ रहने लगी।

गुरुवार दोपहर को ही जेल से छूटा था धर्मवीर

लगभग एक साल बाद ख्यालीराम का चाचा प्रेमशंकर धर्मवीर के भाई की पत्नी को ले गया था। तब से दोनों परिवारों के बीच यह रंजिश चली आ रही थी। जमानत मिलने पर गुरुवार दोपहर धर्मवीर जेल से छूटा था। इसके बाद वह अपने छोटे भाई टूड़ी के साथ रात करीब दस बजे ख्यालीराम और प्रेमशंकर के घर पहुंच गया।

हत्यारोपी मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी

झगड़े के दौरान प्रेमशंकर और ख्यालीराम उन पर भारी पड़ने लगे तो धर्मवीर और उसका भाई भागने लगे। तभी ख्यालीराम और प्रेमशंकर ने दोनों को दौड़ाकर नल के हत्थे और फरसे से उन पर हमला कर दिया। फरसा लगने से धर्मवीर की मौत हो गई, जबकि उसका भाई टूड़ी घायल हो गया। जिसने भागकर जान बचाई। घटना के बाद ख्याली और प्रेमशंकर भाग गए। पुलिस की टीम उनकी तलाश कर रही है।

Hindi News / Bareilly / पुरानी रंजिश में जेल से छूटे युवक की फरसे से काटकर हत्या, आरोपी फरार, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो