सगाई और शादी की तैयारियों पर खर्च हुए लाखों
बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी की शादी मुरादाबाद थाना मिलक के भैंसिया निवासी सुनील कुमार पुत्र किशन पाल सिंह से तय की थी। 28 जनवरी 2024 को अनुष्का वेडिंग गार्डन, काशीपुर में गोद भराई की रस्म पूरी की गई थी। इस दौरान पीड़िता पक्ष ने लड़के वालों को एक तोले की सोने की अंगूठी, 60 जोड़ी कपड़े और 1,51,000 रुपये नकद बतौर टीका दिए थे। शादी के अन्य इंतजामों सहित इस आयोजन पर लगभग 5 लाख रुपये खर्च किए गए थे। विवाह की तारीख 11 मार्च 2024 तय की गई थी, जिसके लिए पीड़िता के पति नेमचंद ने बरेली पॉइंट बारातघर बुक कर दिया था और अग्रिम धनराशि भी जमा कर दी थी।
लड़के पक्ष ने शादी से पहले रखी दहेज की मांग
25 फरवरी को दूल्हा सुनील कुमार, उसके पिता किशन पाल, माता सुमित्रा देवी, भाई अनिल कुमार, भाई की पत्नी रजनी, बहन पूनम, बहनोई बोनू सिंह, और ममेरा भाई रवि कुमार वधू पक्ष के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विवाह की तैयारियों पर चर्चा करते हुए 7 लाख रुपये नकद और एक वैगनार कार की मांग रखी। जब लड़की पक्ष ने इतनी बड़ी रकम और कार देने में असमर्थता जताई, तो लड़के वालों ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने कई बार बातचीत करके समाधान निकालने की कोशिश की, लेकिन लड़के वालों अपनी मांग से पीछे नहीं हटा।
सगाई में दिया सामान लौटाने से किया इंकार
शादी तोड़ने के बाद लड़के वालों ने लड़की वालों से लिए गए 1,51,000 रुपये नकद, सोने की अंगूठी, और कपड़े समेत लगभग 4 लाख रुपये का सामान भी लौटाने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने सुनील कुमार, किशन पाल, अनिल कुमार, सुमित्रा देवी, रजनी, पूनम, बोनू सिंह और रवि कुमार के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।