सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धमकी भरा वीडियो
18 मार्च 2025 को संदीप मौर्य ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का बयान दिखाया गया। इस वीडियो के साथ संदीप मौर्य ने लिखा कि सपा सरकार बनने पर बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य से हिसाब बराबर किया जाएगा। इस धमकी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की धमकियां शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश हैं और इससे अस्थिरता फैल सकती है।
एफआईआर लिखकर जांच में जुटी पुलिस
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि एक राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेता को खुलेआम धमकी देना कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर सपा यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव संदीप मौर्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।