scriptपूर्व विधायक सुल्तान वेग के खिलाफ मुकदमा, सीएम योगी और महाकुंभ पर दिया अमर्यादित बयान | Patrika News
बरेली

पूर्व विधायक सुल्तान वेग के खिलाफ मुकदमा, सीएम योगी और महाकुंभ पर दिया अमर्यादित बयान

सपा नेता और पूर्व विधायक सुल्तान वेग के खिलाफ शेरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरपाल की शिकायत पर दर्ज किया गया। सुल्तान वेग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए।

बरेलीFeb 05, 2025 / 10:08 am

Avanish Pandey

बरेली। सपा नेता और पूर्व विधायक सुल्तान वेग के खिलाफ शेरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरपाल की शिकायत पर दर्ज किया गया। सुल्तान वेग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए। इस पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 253, 299, 223 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है।

क्या बोले सुल्तान वेग

पूर्व विधायक सुल्तान वेग ने महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्पणी की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि योगी सरकार ने महाकुंभ को श्मशान बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण बार-बार आग लगने और भगदड़ जैसी घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में प्रशासनिक अव्यवस्थाएं चरम पर हैं, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जिससे संत समाज भी नाराज है। वेग ने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल संतों को खुश करने में लगे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।

सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप

वीडियो में सुल्तान वेग ने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ और हादसों में कई लोगों की जान गई, लेकिन योगी सरकार सही आंकड़े सार्वजनिक नहीं कर रही और मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अब तक हुए हादसों से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया, जबकि शाही स्नान जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों के दौरान फिर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा, “अगर ऐसी स्थिति बनी रही, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि पूरी दुनिया में खराब हो जाएगी।”

सपा सरकार के कार्यकाल की तुलना

सुल्तान वेग ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में भी कुंभ का आयोजन हुआ था, लेकिन तब ऐसी अव्यवस्थाएं नहीं थीं। उन्होंने दावा किया कि सपा शासन में न आग लगी थी, न भगदड़ की घटनाएं हुई थीं, जबकि योगी सरकार में एक ही आयोजन में तीन-तीन बार आग लग चुकी है और भगदड़ की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, चाहे वह कानून व्यवस्था हो, स्वास्थ्य सुविधाएं हों या शिक्षा का क्षेत्र।

बरेली पुलिस जांच में जुटी

शेरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो की विधि-सम्मत जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी मामले की विवेचना कर रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / पूर्व विधायक सुल्तान वेग के खिलाफ मुकदमा, सीएम योगी और महाकुंभ पर दिया अमर्यादित बयान

ट्रेंडिंग वीडियो