scriptभाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी, जया बच्चन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी | Patrika News
बरेली

भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी, जया बच्चन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी

भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर राज्यसभा सांसद और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई। यह पोस्ट महाकुंभ आयोजन के दौरान गंगा के पानी को गंदा बताए जाने वाले बयान के बाद वायरल हुई।

बरेलीFeb 05, 2025 / 09:53 am

Avanish Pandey

बरेली। भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर राज्यसभा सांसद और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई। यह पोस्ट महाकुंभ आयोजन के दौरान गंगा के पानी को गंदा बताए जाने वाले बयान के बाद वायरल हुई। सांसद छत्रपाल गंगवार ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

फर्जी अकाउंट से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी

बजट सत्र में शामिल होने के लिए सांसद छत्रपाल गंगवार दिल्ली गए हुए हैं। इसी दौरान किसी ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जया बच्चन के खिलाफ एक पोस्ट डाली, जिसमें उनकी तस्वीर के साथ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिस पर कई लोग गुस्से का इजहार कर रहे हैं और तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सांसद ने कहा- दोषी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

छत्रपाल गंगवार ने स्पष्ट किया कि यह पोस्ट उनके आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से नहीं की गई। उन्होंने कहा, “किसी ने मेरे नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर इस तरह की अभद्र टिप्पणी पोस्ट की है। यह बेहद निंदनीय है।”* उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली से लौटकर वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस और साइबर सेल को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है, और फर्जी अकाउंट की जांच कर दोषी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी, जया बच्चन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी

ट्रेंडिंग वीडियो