जेल में बंद है पति, कहा नहीं छोड़ा तो उड़ा दूंगी अस्पताल
बुधवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी और ओपीडी में मरीजों की भीड़ थी। इसी दौरान एक महिला अस्पताल के रोड वाले भवन की टंकी पर चढ़ गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। महिला का आरोप था कि उसके पति को पुलिस ने झूठे हत्या के मामले में फंसाकर जेल भेज दिया है। महिला की धमकी सुनकर अस्पताल प्रशासन और मरीजों में हड़कंप मच गया। महिला ने कहा कि अगर उसके पति को नहीं छोड़ा गया, तो वह अस्पताल को बम से उड़ा देगी। मामला जब अधिकारियों तक पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बच्ची को वार्ड में छोड़कर भाग गई थी महिला
इससे पहले महिला सुबह 6 बजे मेल मेडिकल वार्ड में आई थी और अपनी 6 माह की बच्ची को वहीं छोड़कर चली गई थी। जब अस्पताल स्टाफ ने बच्ची को देखा, तो उसे पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया। इसके तुरंत बाद महिला ने रोड वाले भवन की टंकी पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर महिला को नीचे उतारा और हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि महिला के आरोपों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।