scriptयूपी के इस जिले में पांच अवैध कालोनियों पर चला मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर, बिल्डरों में खलबली | Patrika News
बरेली

यूपी के इस जिले में पांच अवैध कालोनियों पर चला मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर, बिल्डरों में खलबली

बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार दोपहर रहपुरा चौधरी में बन रही पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया।

बरेलीDec 19, 2024 / 08:45 pm

Avanish Pandey

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार दोपहर रहपुरा चौधरी में बन रही पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। बीडीए की इस कार्रवाई से आस-पास में हड़कम्प मच गया। वहीं बीडीए ने कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए हैं।

26 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में चल रही थी अवैध प्लॉटिंग

टीम ने इकराम बेग आदि के करीब 7000 वर्ग मीटर, 5000 वर्ग मीटर और 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के तीन अवैध कालोनियों का निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसी तरह पास में ही छत्रपाल आदि द्वारा 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, भूखंड का काम किया जा रहा था। शोएब, मुनीफ आदि द्वारा करीब 5000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के प्लॉटिंग का काम कर रहे थे।

अवैध रुप से बन रही कॉलोनियों को किया ध्वस्त

इन सभी अवैध निर्माण को बीडीए की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। टीम में एई अनिल कुमार, सुनील कुमार और जेई रमन अग्रवाल, अजीत साहनी, सीताराम आदि शामिल रहे।

Hindi News / Bareilly / यूपी के इस जिले में पांच अवैध कालोनियों पर चला मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर, बिल्डरों में खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो