scriptलग्जरी गाड़ियों में निगम ठेकेदार, सड़कों पर गंदगी का अंबार, ठेके पर सफाई, नगर आयुक्त ने चार इंस्पेक्टरों को जारी किया नोटिस | Patrika News
बरेली

लग्जरी गाड़ियों में निगम ठेकेदार, सड़कों पर गंदगी का अंबार, ठेके पर सफाई, नगर आयुक्त ने चार इंस्पेक्टरों को जारी किया नोटिस

नगर निगम में ठेके लेकर सड़कों की सफाई करने वाले ठेकेदार लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे हैं। कागजों में सड़कों की सफाई के नाम पर करोड़ों का भुगतान हो रहा है।

बरेलीDec 19, 2024 / 07:35 pm

Avanish Pandey

कयूम खां कांट्रेक्टर

बरेली। नगर निगम में ठेके लेकर सड़कों की सफाई करने वाले ठेकेदार लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे हैं। कागजों में सड़कों की सफाई के नाम पर करोड़ों का भुगतान हो रहा है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने के निरीक्षण में सफाई ठेकेदारों और नगर स्वास्थ्य अधिकारी की साठगांठ की पोल खुल गई। सड़कों पर गंदगी बजबजा रही थी। सड़के फाइलों में साफ होकर लाखों के भुगतान हो रहे थे। नगर आयुक्त ने चार ठेकेदारों की फर्म को नोटिस जारी कर तीन सफाई निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस देकर चेतावनी दी है।

गुरुवार को सफाई व्यवस्था का हाल जानने निकले नगर आयुक्त

नगर निगम कार्यालय आने से पहले और रात के समय नगर आयुक्त ने ठेके पर सड़कों की सफाई का औचक निरीक्षण किया। वार्ड 15, 18, 55 और 60 में सड़कों की सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। कार्यदायी एजेंसी मो. कयूम खां कांट्रेक्टर, मैसर्स ईग्नाइटेड सॉफ्ट, मैसर्स पीपीपी सिक्योरिटी एंड एम्पलाइज सर्विसेस, और मैसर्स यशवी इन्टरप्राईजेज को नोटिस जारी किया है। ठेकेदारों को चेतावनी दी गई है कि सफाई व्यवस्था बिगड़ी तो फर्म को ब्लैक लिस्ट किया जायेगा।

कागजों में सब साफ दिखाते रहे सफाई निरीक्षक

नगर निगम के तीन सफाई निरीक्षकों ने कागजों में सफाई व्यवस्था को पूरा साफ सुथरा दिखाया। हर माह ठेकेदारों को भुगतान भी दिखाया गया। नगर आयुक्त की जांच पड़ताल की तो फाइलों में सब ठीक ठाक और मौके पर कूड़ा और गंदगी के ढेर मिले। जिस पर सफाई निरीक्षक विवेक कुमार, पूर्णिमा सक्सेना और संजीव कुमार को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

ड्यूटी से गैर हाजिर कर्मचारी, वेतन काटने के निर्देश

नगर आयुक्त ने सभी विभागों में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। जलकल विभाग में 14 कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग में 6 कर्मचारी, राजस्व विभाग में 3 कर्मचारी, संपत्ति कर विभाग, उद्यान विभाग व प्रकाश विभाग में 2-2 कर्मचारी, संयुक्त नगर आयुक्त कार्यालय व निर्माण विभाग में 1-1 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण न देने पर अनुपस्थिति कर्मचारी का एक दिन के वेतन की कटौती करने के निर्देश दिये गये हैं।

Hindi News / Bareilly / लग्जरी गाड़ियों में निगम ठेकेदार, सड़कों पर गंदगी का अंबार, ठेके पर सफाई, नगर आयुक्त ने चार इंस्पेक्टरों को जारी किया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो