scriptबहेड़ी के जंगल में गोकशी, गोरक्षक संगठनों का आक्रोश, प्रशासन पर भी लगे गंभीर आरोप, जाने मामला | Cow slaughter in Beheri forest, anger of cow protection organizations, serious allegations against the administration too | Patrika News
बरेली

बहेड़ी के जंगल में गोकशी, गोरक्षक संगठनों का आक्रोश, प्रशासन पर भी लगे गंभीर आरोप, जाने मामला

बहेड़ी क्षेत्र में चौकी नारायण नगला के पास जंगलों में एक बार फिर गोकशी की वारदात ने माहौल को गर्मा दिया है। शनिवार की सुबह ग्रामीणों को जंगल में गोकशी के अवशेष दिखाई दिए, जिसके बाद उन्होंने तुरंत गोरक्षा से जुड़े संगठनों को सूचना दी।

बरेलीApr 13, 2025 / 04:12 pm

Avanish Pandey

बरेली। बहेड़ी क्षेत्र में चौकी नारायण नगला के पास जंगलों में एक बार फिर गोकशी की वारदात ने माहौल को गर्मा दिया है। शनिवार की सुबह ग्रामीणों को जंगल में गोकशी के अवशेष दिखाई दिए, जिसके बाद उन्होंने तुरंत गोरक्षा से जुड़े संगठनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही कई गोरक्षक संगठन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। बहेड़ी पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

गौरक्षकों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

गौरक्षा हिंदू दल के जिला अध्यक्ष देवेंद्र भास्कर ने कहा गुरशोली और आसपास के इलाकों में गोकशी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस अब तक किसी भी बड़ी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। देवेंद्र भास्कर और सानू गंगवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर इस बार भी दोषियों को सजा नहीं मिली तो आने वाले दिनों में हालात बिगड़ सकते हैं। गोरक्षकों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के चलते अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे खुलेआम जंगलों में गोकशी जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी

गौरक्षक संगठनों ने साफ कर दिया है कि यदि आज शाम तक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और उन्हें जेल नहीं भेजा गया, तो मंगलवार को जिले भर के गोरक्षक और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता बहेड़ी कोतवाली के सामने जोरदार प्रदर्शन करेंगे। संगठन का कहना है कि यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि जनआक्रोश की शुरुआत होगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने एक बार फिर उदासीन रवैया अपनाया तो जिले में बड़े पैमाने पर आंदोलन खड़ा किया जाएगा। वहीं बहेड़ी इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बहेड़ी के जंगल में गोकशी, गोरक्षक संगठनों का आक्रोश, प्रशासन पर भी लगे गंभीर आरोप, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो