scriptमच्छर भगाने के नाम पर बेच रहे थे गोदरेज के नकली प्रोडक्ट, बरेली में इन पर दर्ज हुई एफआईआर | Patrika News
बरेली

मच्छर भगाने के नाम पर बेच रहे थे गोदरेज के नकली प्रोडक्ट, बरेली में इन पर दर्ज हुई एफआईआर

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के नकली मच्छर भगाने वाले लिक्विड रिफिल की बरेली में धड़ल्ले से बिक्री का मामला सामने आया है। कंपनी की अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने ने छापा मारकर नकली माल जब्त किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी कंपनी की अधिकारी की शिकायत पर पुलिस दो दुकानदारों पर कार्रवाई कर चुकी है।

बरेलीMay 13, 2025 / 05:59 pm

Avanish Pandey

बरेली। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के नकली मच्छर भगाने वाले लिक्विड रिफिल की बरेली में धड़ल्ले से बिक्री का मामला सामने आया है। कंपनी की अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने ने छापा मारकर नकली माल जब्त किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी कंपनी की अधिकारी की शिकायत पर पुलिस दो दुकानदारों पर कार्रवाई कर चुकी है।
बेंगलुरु निवासी नयनतारा डेमी पत्नी डेमी डेविड, जो गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में कॉन्स्टिट्यूटेड लीगल अटॉर्नी के पद पर कार्यरत हैं। सूचना के आधार पर उन्होंने श्यामगंज में शिव कुमार कक्कड़ उर्फ बब्लू कक्कड़ की दुकान से देव वाधवा पुत्र महेन्द्र वाधवा से गुडनाइट मिनी रिफिल के 30 पीस खरीदे। रिफिल की पैकिंग, बारकोड और बैच कोड कंपनी को भेजे गए, जहां से पुष्टि हुई कि ये उत्पाद नकली हैं।

पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा नकली माल

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रार्थिनी द्वारा थाना बारादरी को लिखित सूचना दी गई। थाना प्रभारी के आदेश पर दरोगा रोहित शर्मा ने हेड कांस्टेबल आशीष मिश्र, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी, दीपक तोमर, शुभम कुमार व प्रसून पटेल के साथ छापा मारा। कार्रवाई के दौरान दुकान से गुडनाइट मिनी रिफिल 25 एमएल के 112 पीस, गुडनाइट मशीन व मिनी रिफिल के 10 पीस बरामद हुए।

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

देव वाधवा को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कि यह नकली माल बरेली के विभिन्न थोक विक्रेताओं से खरीदा गया था और इसे बाजार में असली बताकर बेचा जा रहा था। पुलिस ने बरामद माल को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि माल की पैकिंग, मैन्युफैक्चरिंग व एक्सपायरी डेट और बैच कोड को अवैध रूप से छापकर दोबारा भरा गया था। पुलिस अब इस फर्जीवाड़े से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

पहले भी दो दुकानदारों पर हो चुकी है कार्रवाई

एक सप्ताह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी मार्केट में भी पुलिस ने छापा मारकर नकली 23 गुडनाइट क्वाइल बरामद की थी। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की अधिकारी नयनतारा डेमी ने कोतवाली में तरुण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं दूसरे मामले में नयनतारा डेमी ने गली नवाबान में नीविया के मेंस डियोड्रिंट व बॉडी लोशन बेचते हुए पुलिस से सचिन देवल नाम के दुकानदार को पकड़वा दिया। सचिन के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। कोतवाली पुलिस दोनों मामले की पड़ताल कर रही है। अब ये तीसरा मामला सामने आया है।

Hindi News / Bareilly / मच्छर भगाने के नाम पर बेच रहे थे गोदरेज के नकली प्रोडक्ट, बरेली में इन पर दर्ज हुई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो