शनिवार को मुस्तकीम गांव के एक पड़ोसी के घर मजदूरी का कार्य कर रहा था। इसी दौरान गांव का ही एक अन्य हिस्ट्रीशीटर एहसान वहां पहुंचा और उसे किसी बहाने से अपने घर बुला ले गया। कुछ ही देर में चीख-पुकार की आवाजें सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुस्तकीम को खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा देखा। घटनास्थल का जायजा लेने एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा और सीओ हाईवे निलेश मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए।
पुरानी रंजिश में दूसरे हिस्ट्रीशीटर ने की हत्या
सूचना मिलते ही भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मुस्तकीम को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। मृतक और आरोपी दोनों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गांव में लंबे समय से इन दोनों के बीच तनातनी चली आ रही थी।
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम सक्रिय
सीओ हाईवे नीलेश कुमार ने बताया कि भोजीपुरा पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।