इज्जतनगर में मुठभेड़, दो बदमाश घायल
इज्जतनगर क्षेत्र में रविवार रात करीब दो बजे सहारा ग्राउंड के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे और पीछा करने पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गनी खान और फरमान को गोली लगी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, तीन जिंदा और चार खोखा कारतूस, लूटा हुआ मंगलसूत्र, एक मोबाइल व नकदी बरामद की। मुठभेड़ में दरोगा संजय व सिपाही राजेश कुमार भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। बदमाशों के खिलाफ प्रेमनगर, क्योलड़िया, हाफिजगंज समेत अन्य थानों में लूट, छिनैती व चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
बारादरी में दबोचे गए बाइक चोर
बारादरी पुलिस ने भरतौल-हारुनगला रोड पर गश्त के दौरान दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश आरिश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी परवेज उर्फ बाबू जी को मौके पर दबोच लिया गया। इनके कब्जे से एक तमंचा, तीन कारतूस, छह चोरी की मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की गई। दोनों बदमाश बरेली के कई थानों में दर्जनों मामलों में वांछित हैं और पूर्व में जेल भी जा चुके हैं। पूछताछ में उन्होंने बाइक चोरी की कई घटनाओं को कबूल किया है।
एसएसपी का बयान
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।