scriptबरेली में चौकी प्रभारियों के रिपोर्ट कार्ड जारी, पांच सम्मानित, कई जांच के घेरे में, एसएसपी ने दिए ये निर्देश | Report cards of outpost in-charges issued in Bareilly, five honoured, five under investigation, SSP gave these instructions | Patrika News
बरेली

बरेली में चौकी प्रभारियों के रिपोर्ट कार्ड जारी, पांच सम्मानित, कई जांच के घेरे में, एसएसपी ने दिए ये निर्देश

जिले में पुलिसिंग की गुणवत्ता परखने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने फरवरी माह के प्रदर्शन के आधार पर सभी चौकी प्रभारियों का मूल्यांकन कराया।

बरेलीApr 08, 2025 / 01:47 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिले में पुलिसिंग की गुणवत्ता परखने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने फरवरी माह के प्रदर्शन के आधार पर सभी चौकी प्रभारियों का मूल्यांकन कराया। इस आकलन के बाद जहां बेहतर काम करने वाले पांच चौकी प्रभारियों को सम्मानित किया गया, वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले पांच अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चौकी प्रभारी सम्मानित

फरवरी के मूल्यांकन में प्रथम स्थान हासिल करने वाले सेटेलाइट चौकी प्रभारी गौरव कुमार अत्री को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र व 10 हजार रुपये पुरस्कार दिया गया। द्वितीय स्थान पर रहे मीरगंज कस्बा चौकी प्रभारी यतेंद्र सिंह को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और सात हजार रुपये पुरस्कार मिला। तीसरे स्थान पर कैंट की नकटिया चौकी के प्रभारी मोहित चौधरी रहे। उन्हें ट्रॉफी, प्रशस्तिपत्र और चार हजार रुपये मिले। चौथे स्थान पर भमोरा की सरदारनगर चौकी प्रभारी विकास यादव रहे। उनको प्रशस्ति पत्र और 2500 रुपये दिए गए। नवाबगंज कस्बा चौकी प्रभारी विदेश कुमार शर्मा को पांचवां स्थान मिला। उन्हें प्रशस्ति पत्र और 1500 रुपये पुरस्कार दिया गया है।

रुहेलखंड चौकी प्रभारी समेत इन पर जांच के आदेश

सबसे खराब प्रदर्शन बारादरी की रुहेलखंड चौकी के प्रभारी राहुल सिंह पुंडीर का रहा। आंवला की रामनगर चौकी के प्रभारी नरेंद्र कुमार, प्रेमनगर की अशरफ खां चौकी के प्रभारी मनोज कुमार, इज्जतनगर की कर्मचारी नगर चौकी के प्रभारी सतीश कुमार और बैरियर वन चौकी के प्रभारी संजय सिंह भी इस कसौटी पर खरे साबित नहीं हुए। सभी के खिलाफ प्रारंभिक जांच कराई जा रही है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि विवेचना, जनशिकायतों के निस्तारण, चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी की विवेचनाओं के निस्तारण के आधार पर मूल्यांकन किया गया है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में चौकी प्रभारियों के रिपोर्ट कार्ड जारी, पांच सम्मानित, कई जांच के घेरे में, एसएसपी ने दिए ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो