scriptएसएसपी ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, 26 दरोगा इधर से उधर, देखें लिस्ट | Patrika News
बरेली

एसएसपी ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, 26 दरोगा इधर से उधर, देखें लिस्ट

एसएसपी अनुराग आर्य ने 26 दरोगाओं को इधर से उधर किया है। बुधवार को जारी की गई तबादला सूची में कई चौकी प्रभारियों के नाम शामिल हैं।

बरेलीFeb 05, 2025 / 02:18 pm

Avanish Pandey

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने 26 दरोगाओं को इधर से उधर किया है। बुधवार को जारी की गई तबादला सूची में कई चौकी प्रभारियों के नाम शामिल हैं। सुभाषनगर के चौकी प्रभारी वकार अहमद को बाकरगंज चौकी भेजा गया है। बाकरगंज से दरोगा प्रमोद कुमार को चौकी प्रभारी सुभाषनगर बनाया गया है। भुता थाने के दरोगा सुभाष सिंह को आंवला भेजा गया है। फतेहगंज पूर्वी थाने के दरोगा सहेंद्र पाल को किला की गढ़ी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइंस से दरोगा जय सिंह निगम को रिछा चौकी भेजा गया।

कई चौकी प्रभारी भी शामिल

कुशलपाल सिंह को रिछा से मॉडल टाउन चौकी, अनूप सिंह को जोगी नवादा से अहलादपुर चौकी, धर्मेंद्र कुमार को अहलादपुर से जोगी नवादा चौकी, इंद्रपाल सिंह को बैरियर टू से चौकी प्रभारी कस्बा आंवला, सतीश कुमार को आंवला कस्बा से चौकी प्रभारी केंद्रीय कारागार, नाहर सिंह को कर्मचारी नगर चौकी प्रभारी बनाया गया है। शेर सिंह थापा को कर्मचारी नगर से पुलिस लाइन भेजा गया है। मीरगंज थाने के दरोगा शिव कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी बैरियर टू, दयानंद शर्मा को केंद्रीय कारागार चौकी से भुड़िया चौकी भेजा गया है।

किसको कहां मिली तैनाती

सुभाषनगर थाने के दरोगा योगेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी बिहारीपुर, विनोद सिंह को बिहारीपुर से पीआरओ एसएसपी, शाही थाने के मनोज कुमार को चौकी प्रभारी अशरफ खां छावनी, अशोक कुमार को अशरफ खां छावनी से सुभाषनगर थाने भेजा गया है। वहीं धर्मेंद्र सिंह को टीपी नगर से हटाकर टांडा छंगा चौकी प्रभारी बनाया गया है। हरेंद्र प्रताप सिंह को टांडा छंगा से टीपी नगर भेजा गया है। पुलिस लाइंस से दरोगा सुनील कुमार को थाना सीबीगंज, वीरेंद्र कुमार को थाना शाही, सुभाषचंद्र को पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक, संजय कुमार सिंह को कोतवाली, प्रमोद कुमार तोमर को थाना भुता भेजा गया है। कोतवाली के दरोगा गौरव कुमार खत्री को चौकी प्रभारी सेटेलाइट बनाया गया है।

Hindi News / Bareilly / एसएसपी ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, 26 दरोगा इधर से उधर, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो