तेज गति से थी कार, नियत्रंण होकर पुलिया से टकराई
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तुरंत घायलों को बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ, जब श्रद्धालु पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर अपने घर वापस लौट रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक वह चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। हाईवे से फिसलकर कार पुलिया से जा टकराई और पलट गई।
ये लोग हुए हादसे का शिकार
हादसे में मौके पर ही शाहजहांपुर के पुवायां ग्राम पुरैना निवासी 50 वर्षीय उषा देवी की मौत हो गई, उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि 28 वर्षीय अमित पुत्र विजय सिंह वर्मा, 25 वर्षीय नीतू पत्नी अमित, 5 वर्षीय अनामिका पुत्री अमित, हरदोई के माधवगंज ग्राम सैलापुर निवासी सुमन पत्नी डॉ. राजन और एक अन्य श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरु
जांच में सामने आया है कि हादसे का मुख्य कारण वाहन की तेज रफ्तार और ड्राइवर का नियंत्रण खोना था। सभी घायल श्रद्धालु एक ही परिवार से संबंधित बताए जा रहे हैं और तीर्थ यात्रा के बाद अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। मृत महिला का शव पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।