50 हजार नकदी और साढ़े चार तोला सोना चोरी
इज्जतनगर के ग्राम नगरिया कलां निवासी अशफाक ने बताया कि बुधवार देर रात परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। इस दौरान चोरों ने पहले घर की पिछली दीवार को काटा और भीतर घुसकर अलमारी व संदूकों को खंगाल डाला। अशफाक ने बताया कि उनके घर से लगभग 50 हजार की नकदी चोरी हुई है, साथ ही करीब साढ़े चार तोला वजनी सोने के आभूषण तथा चांदी के कुछ सामान जैसे पायल, करधनी आदि भी चोर अपने साथ ले गए।
पीड़ित के भाई के घर से भी लाखों का माल समेटा
चोरों ने अशफाक के भाई के मकान को भी निशाना बनाया और वहां से भी कीमती सामान समेट ले गए। जब सुबह परिवार के लोगों की नींद खुली तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। घर के पीछे की टूटी दीवार और बिखरा सामान देख परिजन सकते में आ गए। तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन जांच की गई।
अज्ञात चोरों पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। इज्जतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी। इधर, चोरी की इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।