scriptBarmer News: 7 महीने बाद भी नहीं दिया क्लेम, अब बीमा कंपनी को 3.50 करोड़ रुपए देने के आदेश | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: 7 महीने बाद भी नहीं दिया क्लेम, अब बीमा कंपनी को 3.50 करोड़ रुपए देने के आदेश

बाड़मेर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच बाड़मेर की ओर से बीमा कंपनी को 3.50 करोड़ रुपए देने का आदेश जारी किया गया है।

बाड़मेरFeb 22, 2025 / 05:55 pm

Santosh Trivedi

court news
बाड़मेर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच बाड़मेर की ओर से टाटा एआईए बीमा कंपनी को 3.50 करोड़ रुपए देने का आदेश जारी किया गया है। रीडर कमलेश विश्रोई ने बताया कि बालोतरा निवासी अनिता देवी गर्ग पत्नी भरत कुमार ने परिवाद दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि लाइफ इश्योरेंस संपूर्ण बीमा रक्षा पॉलिसी टाटा एआईए लाइफ इश्योरेंस कंपनी से करवाई थी।
बीमा अवधि के दौरान 28 अक्टूबर 2020 को बीमा धारक भरत कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। परिवार ने 29 अक्टूबर 2020 को ही इसकी सूचना तत्काल बीमा कंपनी को दी। इसके बाद परिवादी ने 3 दिसंबर 2020 को बीमा कंपनी को एफआईआर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, अस्पताल पर्ची समेत अन्य दस्तावेज दिए।
लेकिन परिवादी के पति की मृत्यु के सात माह बीतने के बावजूद बीमा क्लेम राशि की मांग करने पर भी कंपनी ने भुगतान नहीं किया। प्रकरण की सुनवाई करते हुए अध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित, सदस्य स्वरूपसिंह राठौड़, सरिता पारीक ने बीमा कंपनी को 3 करोड़ 50 लाख रुपए मय ब्याज, परिवार के व्यय 25 हजार व मानसिक संताप के 5 लाख रुपए अलग से अदा करने तथा उक्त राशि दो माह में भुगतान नहीं करने पर उक्त राशि पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का आदेश दिया है।

Hindi News / Barmer / Barmer News: 7 महीने बाद भी नहीं दिया क्लेम, अब बीमा कंपनी को 3.50 करोड़ रुपए देने के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो