चौहटन थाना पुलिस के अनुसार आलमसर गांव में रणछाराम पुत्र भूराराम नाई के बेटे बेटे नितेश की मंगलवार को शादी है, जहां उनके रिश्तेदार और दोस्त आए हुए थे। यहां से सोमवार शाम छह युवक दूल्हे के लिए कुछ सामग्री लाने के लिए कार में सवार होकर चौहटन की तरफ आ रहे थे।
अमरावास सरहद में कार अचानक सड़क पर पलटने से कार में सवार हितेश (22) पुत्र इंद्राराम निवासी भुरासर बीकानेर एवं अनिल कुमार (30) पुत्र जयराम निवासी आलमसर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जोगाराम उर्फ जोगेन्द्र (24) पुत्र राजूराम निवासी जोधपुर एवं जोगाराम (24) पुत्र रूपाराम निवासी आलमसर गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है तथा घायलों का बाड़मेर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।
लोगों ने मदद की
हादसे खबर मिलते ही आसपास के लोगों ने निजी वाहनों की मदद से दोनों घायलों को चौहटन अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।