पोस मशीनों में आधार व फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं होने की यह परेशानी न केवल बस्सी के 87 राशन डीलर है, जिन सभी राशन डीलरों की पोस मशीनों में आ रही है। बल्कि जयपुर जिले के साढ़े 11 सौ राशन डीलरों सहित प्रदेश के 28 हजार राशन डीलरों के सामने यही परेशानी आ रही है।
पोस मशीनों में पिछले दिनों कोई सॉफ्टवेयर अपडेट किया था, इसके बाद मशीनों में दिक्कत आ रही है, जिसकी सूचना आगे कम्पनी में कर दी है, शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
गौरा मीना, प्रवर्तन अधिकारी, रसद विभाग
सहदेव चौधरी, अध्यक्ष, राशन डीलर एसोसिएशन बस्सी