scriptवाहन के दस्तावेज में कमी होने पर TOLL से निकलते ही कटेगा चालान, मोबाइल पर मिलेगा एसएमएस | Challan will be deducted at TOLL for lack of vehicle documents | Patrika News
बस्सी

वाहन के दस्तावेज में कमी होने पर TOLL से निकलते ही कटेगा चालान, मोबाइल पर मिलेगा एसएमएस

टोल प्लाजा पर ही ई-डिटेक्शन सिस्टम लगाने का कार्य शुरू किया है। नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम लगाए है। इसे परिवहन विभाग के सर्वर से जोड़ा जा रहा है। वाहन के दस्तावेज इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC), रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस में कोई भी कमी पाई जाती है तो टोल प्लाजा से निकलते ही चालान कट सकता है। चालान कटने पर मोबाइल पर संदेश आएगा।

बस्सीApr 22, 2025 / 05:03 pm

vinod sharma

manoharpur toll plaza

मनाेहरपुर व शाहजहांपुर टोल पर लगेंगे ई-डिटेक्शन सिस्टम

वाहन का बीमा या पीयूसी की अवधि खत्म है तो इसका नवीनीकरण करवा लें जिससे चालान की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। अब वाहन के दस्तावेज जैसे कि इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC), रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस में कोई भी कमी पाई जाती है तो टोल प्लाजा से निकलते ही चालान कट सकता है। सरकार ने हाईटेक ऑटोमेटेड सिस्टम लागू किया है जो फास्टैग स्कैन करते ही वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़े दस्तावेजों को डिजिटल रूप से चेक करता है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने वाहनों के बीमा, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (पीयूसी) एवं फिटनेस की अवधि समाप्त होने की जांच करने के लिए टोल प्लाजा पर ही ई-डिटेक्शन सिस्टम लगाने का कार्य शुरू किया है। पहले चरण में हाईवे के टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम लगेंगे। इसके बाद स्टेट हाईवे के टोल प्लाजा पर इस सिस्टम लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इस तंत्र को सीधे परिवहन विभाग के सर्वर से जोड़ा जाएगा। अब राजमार्ग पर तो वाहन को कोई नहीं रोकेगा लेकिन गाड़ी का बीमा खत्म है, पीयूसी नहीं है या फिटनेस फेल है तो टोल से गुजरते ही वाहन का चालान अपने आप कटेगा और मोबाइल पर संदेश आ जाएगा।
दो टोल पर लगेगा ई-डिटेक्शन सिस्टम
क्षेत्र के दो टोल प्लाजा पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी। राजमार्ग पर मनोहरपुर व शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर इस सिस्टम को लगाने का कार्य चल रहा है। दो से तीन दिन में यह कार्य पूरा हो जाएगा। जिसके तहत दोनों टोल से निकलने से पहले वाहन का बीमा खत्म है, पीयूसी नहीं है या फिटनेस फेल है तो टोल से गुजरते ही वाहन का चालान अपने आप कटेगा और मोबाइल पर संदेश आ जाएगा।
ऐसे कटेगा चालान
टोल प्लाजा पर लागू ई-डिटेक्शन सिस्टम से टोल पर अब ना कोई पुलिसकर्मी रोकेगा, न परिवहन निरीक्षक। ई-डिटेक्शन सिस्टम टोल प्लाजा पर लगे हाई-रिजॉल्यूशन कैमरों और सॉफ्टवेयर की मदद से गुजरने वाले हर वाहन की नंबर प्लेट स्कैन करेगा। उसका डेटा केन्द्र सरकार के वाहन डेटाबेस (वाहन पोर्टल) से मिलाएगा। यदि बीमा है। पीयूसी और फिटनेस की वैधता खत्म हो गई है तो तुरंत चालान कट जाएगा। वाहन मालिक के मोबाइल पर मैसेज पहुंच जाएगा। इस चालान की डिटेल स्थानीय जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के डेटाबेस में रखी रहेगी।
क्या-क्या चेक किया जाएगा…
-पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (पीयूसी)
-इंश्योरेंस वैलिड है या नहीं
-फिटनेस सर्टिफिकेट (कॉमर्शियल वाहनों के लिए)
-रजिस्ट्रेशन स्टेटस
-ड्राइविंग लाइसेंस वैध है या नहीं (कुछ केसों में)

अगर कोई दस्तावेज नहीं मिला या एक्सपायर निकला…
-तुरंत चालान जेनरेट हो जाएगा।
-वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आएगा।
-चालान की राशि और लिंक दी जाएगी, जिससे ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकेगा।
क्यों लागू किया नियम….
-सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए
-नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए

इनका कहना है…
राजमार्ग पर क्षेत्र के दो टोल प्लाजा मनोहरपुर व शाहजहांपुर पर ई-डिटेक्शन सिस्टम लागू करने का कार्य चल रहा है। इस कार्य के दो से तीन दिन में पूरा होने की उम्मीद है। इसके लगने पर वाहन दस्तावेजों की वैद्यता समाप्त होने पर सीधे ही चालान काटे जाने की सुविधा होगी।
-सुनील सैनी, जिला परिवहन अधिकारी कोटपूतली

Hindi News / Bassi / वाहन के दस्तावेज में कमी होने पर TOLL से निकलते ही कटेगा चालान, मोबाइल पर मिलेगा एसएमएस

ट्रेंडिंग वीडियो