चेहरे के लिए चंदन के फायदे (Benefits of sandalwood for face)
चंदन की लकड़ी काफी खूबसूरत होती है। इसका उपयोग हम कई तरीकों से करते हैं, चाहे वो घर में पूजा-पाठ में हो या फिर अपने चेहरे के निखार को बरकरार रखने के लिए। चंदन का इस्तेमाल काफ़ी इफेक्टिव माना गया है। चंदन में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल के गुण होते हैं, जो त्वचा पर होने वाले दाग, जलन और सूजन को कम करने में सहायक होते हैं। साथ ही यह त्वचा को बैक्टीरिया और अन्य संक्रमणों से बचाने में मदद करता है।यह चेहरे को नेचुरली हाइड्रेट करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। यह त्वचा को नरम, कोमल और फ्रेश बनाए रखता है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-एजिंग गुण झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में कारगर होते हैं, जिससे त्वचा यंग और ग्लोइंग दिखती है।
इसे भी पढ़ें-
ये है Tamanna Bhatia की ‘No Makeup Glow’ का राज, अब आप भी पा सकती हैं Natural Beauty चंदन और गुलाब जल फेस पैक (Sandalwood and rose water face pack)
गर्मी के मौसम में अगर आप फेस पर कूलिंग और स्किन-फ्रेंडली पैक लगाना चाहते हैं, तो चंदन और गुलाब जल का यह नुस्खा जरूर अपनाएं।चंदन पाउडर लें, उसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाएं और अच्छे से समग्र को मिक्स कर के एक मिश्रण बना लें।
इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10-15 मिनट के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।यह पैक त्वचा की लाली, जलन और गर्मी के कारण होने वाली इरिटेशन को शांत करता है। साथ ही स्किन टोन को भी बेहतर बनाता है।
इसे भी पढ़ें-
Coconut oil and besan face pack benefits: नारियल तेल + बेसन से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन चंदन और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक (Sandalwood and Multani Mitti Face Pack)
अगर आपकी स्किन ऑयली है या आपको पिंपल्स की परेशानी है, तो यह फेस पैक जरूर ट्राई करें। यह आपकी त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाता है, मुंहासों को कम करने और दाग-धब्बों को भी हल्का करने में मदद कर सकता है।
इस असरदार फेस पैक को बनाने के लिए चंदन पाउडर और
मुल्तानी मिट्टी को एक बाउल में लें और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। फिर इसे अपने फेस पर लगाएं। कुछ देर बाद चेहरा धो लें।
चंदन, नींबू और शहद का फेस मास्क (Sandalwood, Lemon and Honey Face Mask)
अगर आपको इंस्टेंट ब्राइटनिंग चाहिए, यह मास्क डल स्किन को ब्राइट बनाता है, स्किन को नमी देता है और टैनिंग भी कम करता है। तो आप चंदन, नींबू और शहद का फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।इसको बनाने के लिए चंदन पाउडर लें, उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं, साथ ही शहद डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।मास्क को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे त्वचा को ताजगी और निखार मिलेगा। डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।