scriptसाउथ सुपरस्टार Ram Charan का मुंबई वाला पेंटहाउस दिखता है बेहद लग्जरी, देखिये अंदर की खास तस्वीरें | South Superstar Ram Charan Mumbai Penthouse looks very luxurious see inside photos | Patrika News
लाइफस्टाइल

साउथ सुपरस्टार Ram Charan का मुंबई वाला पेंटहाउस दिखता है बेहद लग्जरी, देखिये अंदर की खास तस्वीरें

Ram Charan Mumbai Penthouse: साउथ सुपरस्टार राम चरण का सी फेसिंग मुंबई पेंटहाउस है बेहद स्टाइलिश और लग्जरी। देखें अंदर की खास तस्वीरें और जानें इस घर की खूबियां।

भारतApr 24, 2025 / 02:22 pm

Nisha Bharti

Ram Charan Mumbai Penthouse

Ram Charan Mumbai Penthouse

Ram Charan Mumbai Penthouse: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। ‘RRR’ जैसी हिट फिल्म से दुनियाभर में नाम कमाने वाले राम चरण ने अब मुंबई में एक खूबसूरत पेंटहाउस लिया है। ये घर सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि रहने के लिहाज से भी बहुत लग्जरी है। इस घर की हर चीज उनकी पसंद और स्टाइल को बखूबी दिखाती है। चलिए आपको दिखाते हैं इस लग्जरी घर की खास झलक।

किसने डिजाइन किया और कितनी बड़ी जगह है

राम चरण का यह पेंटहाउस (Penthouse) मुंबई में समुद्र किनारे स्थित है और इसका डिजाइन केकेडी स्टूडियो के मशहूर डिजाइनर कृष कोठारी ने किया है। 3200 वर्ग फुट में फैले इस घर में हर कोना सोच-समजकर डिजाइन किया गया है। शूटिंग के सिलसिले में राम चरण अक्सर मुंबई में रहते हैं, इसलिए उन्होंने खुद का एक सुकून भरा और शानदार घर यहीं बना लिया।
यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi का 16 करोड़ का आलीशान घर, देखिए डाइनिंग एरिया से लेकर गैलरी तक की शानदार तस्वीरें

घर का लुक और इंटीरियर

इस पेंटहाउस की सबसे खास बात है इसका मॉडर्न इंटीरियर। घर के कई हिस्सों में ग्लास और मिरर का सुंदर काम किया गया है। दीवारों पर लगा आर्टवर्क घर को और भी रिच और क्लासी लुक देता है। घर से समुद्र का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखता है, जो इसकी लोकेशन को और भी खास बनाता है।

लिविंग एरिया है सटल और एलीगेंट

राम चरण के लिविंग एरिया में डार्क और लाइट कलर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। फर्नीचर से लेकर दीवारों तक में संगमरमर का काम किया गया है। यहां की लाइटिंग और कलर स्कीम काफी पीसफुल और स्टाइलिश फील देती है। हर कोना न्यूट्रल टोन में रखा गया है। जिससे पूरा स्पेस बेहद ही प्यारा दिखता हैं।
यह भी पढ़ें: Deepika Ranveer New Home: रणवीर-दीपिका का 100 Cr का नया घर, इन दो खान के बनेंगे पड़ोसी, जानिए इस नए घर की खास बातें

ओपन किचन की यूरोपियन स्टाइल

उनका किचन ओपन और डाइनिंग हॉल के साथ कनेक्टेड है। यूरोपियन स्टाइल में बना यह किचन देखने में बहुत ही मॉडर्न और सलीकेदार है। संगमरमर की डाइनिंग टेबल और वेल-डिजाइन की गई अलमारियां इस एरिया को एक रिच फिनिश देती हैं। हर चीज अपने आप में परफेक्ट बैलेंस में है।

मास्टर बेडरूम में होटल जैसा फील

उनके पेंटहाउस का मास्टर बेडरूम एक फाइव स्टार होटल के सुइट से कम नहीं लगता। यहां कस्टम-मेड बेड, डेकोरेटेड नाइट स्टैंड्स और स्पॉटलाइट्स की मदद से एक रॉयल लेकिन सिंपल लुक दिया गया है। इसके साथ ही एक वॉक-इन क्लोजेट भी है। जो कमरे से डायरेक्ट जुड़ा हुआ है।

मास्टर बाथरूम की बात ही अलग है

राम चरण का मास्टर बाथरूम भी उतना ही स्टाइलिश है जितना उनका बेडरूम। यहां फ्लोटिंग बेसिन और बैकलिट मिरर लगे हुए हैं। दीवारों पर मेटलिक फिनिश और हल्की रोशनी वाला सेटअप मूड को एकदम रिफ्रेशिंग बना देता है। इस बाथरूम से साफ दिखता है कि उन्होंने अपने घर के हर हिस्से पर कितना ध्यान दिया है।

Hindi News / Lifestyle News / साउथ सुपरस्टार Ram Charan का मुंबई वाला पेंटहाउस दिखता है बेहद लग्जरी, देखिये अंदर की खास तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो