scriptBhringraj and Hibiscus Benefits: भृंगराज और गुड़हल से पाएं लंबे, घने बाल, जानिए सही इस्तेमाल का तरीका | Bhringraj and Hibiscus Benefits Get long thick hair with know right way to use | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Bhringraj and Hibiscus Benefits: भृंगराज और गुड़हल से पाएं लंबे, घने बाल, जानिए सही इस्तेमाल का तरीका

Bhringraj and Hibiscus Benefits: अगर आप भी बालों के झड़ने जैसी समस्या से परेशान हैं, तो भृंगराज और गुड़हल आपके बालों को स्वस्थ बनाने में मदद कर सकते हैं।ये दोनों पौधे बालों को मजबूत बनाने, ग्रोथ को बढ़ावा देने और बालों को घना करने में सहायक होते हैं।

भारतMay 25, 2025 / 12:54 pm

MEGHA ROY

Herbal treatment for hair fall फोटो सोर्स – Freepik

Herbal treatment for hair fall
फोटो सोर्स – Freepik

Bhringraj and Hibiscus Benefits For Hair Growth: आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल, धूप, प्रदूषण, गलत खानपान और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के उपयोग से हेयर फॉल की समस्या काफ़ी बढ़ गई है। इससे बालों की चमक भी खो जाती है और वे रूखे व बेजान नजर आते हैं।अगर आप भी कुछ घरेलू उपाय अपनाना चाहते हैं, तो बालों की देखभाल के लिए प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि भृंगराज और गुड़हल।
इन दोनों जड़ी-बूटियों का उपयोग आजकल बहुत लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि इनका प्रभाव किसी एक जड़ी-बूटी से कम नहीं है।इस लेख में हम जानेंगे कि भृंगराज और गुड़हल का किस तरह इस्तेमाल किया जाए और इनके क्या-क्या फायदे हैं, ताकि आपको मिल सके बेहतर और प्राकृतिक परिणाम।

भृंगराज और गुड़हल के बालों के लिए फायदे (Bhringraj And Hibiscus Benefits)

भृंगराज एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो बालों की देखभाल में बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इसमें कई प्राकृतिक गुण होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बेहतर करने में मदद करते हैं। नियमित रूप से इसके उपयोग से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल टूटने से बचते हैं। भृंगराज बालों को घना और स्वस्थ बनाने में भी प्रभावी है।
वहीं, गुड़हल (Hibiscus) भी बालों की सेहत के लिए एक बेहतरीन जड़ी-बूटी है। यह बालों को मजबूती देता है और उनकी ग्रोथ में सहायता करता है। गुड़हल बालों को घना बनाने में भी मदद करता है और स्कैल्प को पोषण देता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और नए बालों की ग्रोथ बढ़ती है। इन दोनों औषधियों का नियमित रूप से उपयोग करने से बाल प्राकृतिक रूप से मजबूत, घने और चमकदार बनते हैं।

भृंगराज और गुड़हल का इस्तेमाल करने का तरीका

भृंगराज तेल तैयार करना

भृंगराज को आयुर्वेद में ‘केशराज’ यानी बालों का राजा कहा गया है। इसके ताजे पत्तों को धोकर सुखा लें और फिर नारियल तेल या तिल के तेल में उबालें। यह तेल जब ठंडा हो जाए तो छानकर बोतल में भर लें। इस तेल की नियमित मालिश बालों की जड़ों को पोषण देती है, ब्लड फ्लो को बेहतर बनाती है और बालों का झड़ना कम करती है। साथ ही, यह सफेद होते बालों को काला करने में भी सहायक माना जाता है।
इसे भी पढ़ें- Fenugreek Coconut Oil: बालों के लिए बेहद फायदेमंद है नारियल तेल में मेथी डालकर लगाना, जानिए लगाने का तरीका

गुड़हल का पेस्ट

गुड़हल के फूल और पत्तियां दोनों बालों के लिए बेहद लाभकारी हैं। इसके ताजे फूलों को पीसकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को सीधे स्कैल्प और बालों पर लगाएं और करीब 1 घंटे तक छोड़ दें। फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें। गुड़हल बालों को मुलायम बनाता है, डैंड्रफ को कम करता है और बालों को बढ़ने में मदद करता है।

भृंगराज और गुड़हल का मिश्रण

अगर आप इन दोनों औषधीय पौधों का अधिक प्रभावी उपयोग करना चाहते हैं, तो इनका एक मिश्रण बनाना बेहद फायदेमंद हो सकता है। आप भृंगराज के तेल में गुड़हल के फूलों का पेस्ट मिलाकर एक तरह का हेयर मास्क बना सकते हैं, या दोनों को मिलाकर एक हर्बल हेयर ऑयल तैयार कर सकते हैं। यह मिश्रण न केवल बालों को झड़ने से रोकता है, बल्कि उन्हें घना, चमकदार और मजबूत भी बनाता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Bhringraj and Hibiscus Benefits: भृंगराज और गुड़हल से पाएं लंबे, घने बाल, जानिए सही इस्तेमाल का तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो