scriptगर्लफ्रेंड को परेशान किया तो कर दिया ऐसा हाल की देखने वालों की कांप गई रूह | mp news 24 year boy got killed stabbed 25 times harassing others Girlfriend | Patrika News
बेतुल

गर्लफ्रेंड को परेशान किया तो कर दिया ऐसा हाल की देखने वालों की कांप गई रूह

mp news: दूसरे की गर्लफ्रेंड को परेशान किया तो मारे 25 चाकू…कुएं में मिली थी लाश…।

बेतुलFeb 07, 2025 / 05:11 pm

Shailendra Sharma

betul
mp news: मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस ने एक युवक के अंधेकत्ल का खुलासा करते हुए चौंका देने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या इसलिए की गई कि वह एक आरोपी की प्रेमिका को परेशान करता था। पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है और छह की तलाश की जा रही है। आरोपी युवकों ने बड़ी ही बेरहमी से युवक को मौत के घाट उतारा था और चाकू से उस पर 25 वार कर लाश को कुएं में फेंक दिया था।
थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया 02 फरवरी 2025 को किदवई वार्ड खंजनपुर में संदीप मालवीय के खेत में कुएं में एक शव मिला था। घटना स्थल पर शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास, पानी की बोतल, खून के धब्बे और शव को घसीटने के निशान मिले थे। मृतक के गले, सीने, पेट और सिर पर धारदार हथियार से किए गए 20-25 घाव मिले थे। मृतक की पहचान उसके पिता ने राहुल नाईक (24), निवासी मोतीवार्ड, बैतूल के रूप में की थी। राहुल नाइक की हत्या के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु की गई।

यह भी पढ़ें

रात डेढ़ बजे SDO के महिला के घर में घुसते ही पति ने लगा दिया था ताला, अब हुआ ये…



सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने पूछताछ में राहुल की हत्या का खुलासा किया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2025 को जय हिंद ढाबे के पास राहुल नाईक से झगड़ा हुआ था। राहुल एक आरोपी की गर्लफ्रेंड को परेशान करता था, जिससे बदला लेने के लिए उसकी हत्या की थी। वारदात की रात सभी आरोपी खेत में बैठकर शराब पी रहे थे तभी फोन कर राहुल को बुलाया और शराब पिलाकर सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी थी और शव को घसीटकर कुएं में फेंक दिया था।

Hindi News / Betul / गर्लफ्रेंड को परेशान किया तो कर दिया ऐसा हाल की देखने वालों की कांप गई रूह

ट्रेंडिंग वीडियो