पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने के बाद उसके मुंह पर पेशाब कर उसे पड़ा छोड़कर भाग निकले। परिजनों ने घायल छात्र को बयाना अस्पताल में भर्ती कराया जहां गभीर चोटों के चलते घायल छात्र को भरतपुर रेफर कर दिया। घायल छात्र का भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास भी किया गया।
जानकारी के अनुसार गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र निवासी छात्र ने बताया कि उसके पिता बुधवार को स्कूल की फीस जमा कराने को 15 हजार रुपए देकर गए थे। बुधवार को स्कूल में प्रायोगिक परीक्षाओं के चलते वह स्कूल नहीं गया और फीस के पैसे उसी के पास थे। अगले दिन गुरुवार को वह गांधी चौक के पास अपने किसी परिचित की दुकान पर खड़ा हुआ था।
इसी दौरान उसके पास उसके परिचित छात्र का फोन आया जिसमें पीड़ित छात्र से उसकी लोकेशन के बारे में पूछा। अपने आपको गांधी चौक के पास बताने पर चार छात्र व दो अन्य जिन्होंने नकाब लगाया हुआ था। उसके पास आए और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ गाड़ी में बिठाकर ले गए।
यह भी पढ़ें थाना डांग रोड पर नदी से आगे हनुमान मन्दिर के पास उसके साथ जमकर मारपीट की। विरोध करने पर उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। कट्टे की नोक पर भय दिखाकर उसका मोबाइल फोन छीन ले गए और जाते समय उसकी जेब में रखे 15 हजार रुपए भी छीन ले गए। सभी बदमाश जाते वक्त घटना के बारे में किसी को भी बताने पर पीड़ित छात्र को जान से मारने की धमकी दे गए।
जैसे-तैसे घायल छात्र सुभाष चौक के पास रहने वाले अपने चाचा के पास पहुंचा। चोटों से बेहाल छात्र को उसके चाचा ने गुरूवार को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे भरतपुर रेफर कर दिया। घायल के इलाज में व्यस्तता के चलते समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है।