scriptआपस में भिड़ गए छह वाहन, मची अफरा-तफरी, आगरा-जयपुर हाईवे पर आधा घंटे में हुए दो Accident | Two accidents in half an hour at night, six vehicles collided with each other on Agra-Jaipur highway, causing chaos | Patrika News
भरतपुर

आपस में भिड़ गए छह वाहन, मची अफरा-तफरी, आगरा-जयपुर हाईवे पर आधा घंटे में हुए दो Accident

दो सड़क हादसे हुए। एक ही जगह पर दोनों सड़क हादसे आधा घंटे के दौरान हुए।

भरतपुरFeb 24, 2025 / 10:42 am

Manish Chaturvedi

भरतपुर में देर रात दो सड़क हादसे हुए। एक ही जगह पर दोनों सड़क हादसे आधा घंटे के दौरान हुए। इन दुर्घटनाओं में कुल छह वाहन आपस में भिड़ गए, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पहला हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जब एक ट्रैक्टर, कार और पिकअप आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद सड़क पर गुजर रहे लोग रुक गए और भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके ठीक आधे घंटे बाद उसी चौराहे पर दूसरा हादसा हुआ। एक ट्रक और दो कारें आपस में भिड़ गईं। इस तरह आधे घंटे के भीतर कुल छह गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हो गईं। दोनों हादसों के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस के अनुसार दोनों दुर्घटनाओं में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। हाईवे पर यातायात बहाल करने के लिए पुलिस ने क्रेन की सहायता से टकराए हुए वाहनों को हटाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शीशम तिराहा हादसों के लिए संवेदनशील क्षेत्र बन चुका है। यहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहन और उचित ट्रैफिक व्यवस्था की कमी के कारण ऐसे हादसे होते हैं। हादसों के बाद पुलिस ने हाईवे पर निगरानी बढ़ा दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। वहीं पुलिस हादसों की जांच कर रही है।

Hindi News / Bharatpur / आपस में भिड़ गए छह वाहन, मची अफरा-तफरी, आगरा-जयपुर हाईवे पर आधा घंटे में हुए दो Accident

ट्रेंडिंग वीडियो