एएसपी सुखनंदन राठौर और पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने पत्रवार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मोहन नगर थाना क्षेत्र के जयंती नगर के एक मकान में देहव्यापार करने की सूचना मिली। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर तत्काल टीम गठित की गई। एएसपी पद्मश्री तवर, दुर्ग सीएसपी चिराग जैन, मोहन नगर टीआई केशव राम कोसले, महिला थाना टीआई श्रद्धा पाठक और वैशाली नगर प्रभारी अमित अडानी की संयुक्त टीम ने जयंती नगर स्थिति शशि उपाध्याय के मकान में छापेमारी की। जहां तीन युवतियां और दो पुरुष को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो वहां से बड़ी मात्रा में कंडोम के पैकेट्स, आपत्तिजनक वस्त्र मिले। चिन्हित 500-500 रुपए की नोट युवतियों के पास से बरामद किया गया। पुलिस ने इन्हें साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है। आरोपी जयंती नगर निवासी शशि उपाध्याय (63 वर्ष), लखन सिंह (32 वर्ष) और संतराबाड़ी जसप्रीत सिंह (33 वर्ष) को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।
बांग्लादेशी तो नहीं…
एएसपी ने बताया कि पकड़ी गई युवतियों ने कोलकाता, रायगढ़ और कांकेर की रहवासी बताया है। दो
संदिग्ध युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि कहीं उनके बांग्लादेश से तार तो नहीं जुड़े है। यह भी खुलासा किया है कि दो महीनों से इस मकान में रहकर देह व्यापार कर रही थीं।