scriptभिलाई में शेयर ट्रांसफर कर करोड़ों की ठगी, कई सालों से फरार चल रहा था आरोपी, पुलिस ने जयपुर से दबोचा | Accused who cheated crores of rupees by transferring shares arrested from Jaipur | Patrika News
भिलाई

भिलाई में शेयर ट्रांसफर कर करोड़ों की ठगी, कई सालों से फरार चल रहा था आरोपी, पुलिस ने जयपुर से दबोचा

Crime News: दुर्ग पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर 2.75 करोड़ रुपए के शेयर अपने नाम पर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

भिलाईFeb 18, 2025 / 01:26 pm

Khyati Parihar

भिलाई में शेयर ट्रांसफर कर करोड़ों की ठगी, कई सालों से फरार चल रहा था आरोपी, पुलिस ने जयपुर से दबोचा
Bhilai Crime News: शेयर के नाम पर 2020 से फरार आरोपी बिमल कुमार साह ( 61) पिता रमेश चंद्र साह को सुपेला थाना पुलिस ने जयपुर राजस्थान में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी ने कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज के माध्यम से 70 लाख रूपए की शेयर खरीदी करना है, बताकर आरटीए के पास आरओसी के माध्यम से दस्तावेज पेश किया था। इस शेयर की वर्तमान कीमत 2 करोड 75 लाख रुपए है।
पांच साल पहले 2020 को प्रणव कुमार गांगुली पुत्र प्रफुल्ल कुमार निवासी स्टील कॉलानी नेहरू नगर ने सुपेला थाना में शिकायत की थी। उसने 15 जनवरी 2019 को एशियन पेंट कंपनी में मुंबई से पत्राचार किया गया था। वह कानपुर से भिलाई आकर रहने लगा, जिसके कारण समय पर पत्र नहीं मिल सका।
आारोपी ने इसका फायदा उठाया। उसने कुटरचित दस्तावेज के माध्यम से 70 लाख के शेयर को अपने नाम करवाने के लिए आरओसी जयपुर के माध्यम से स्थानान्तरण के लिए प्रकरण पेश किया है। जबकि प्रणव कुमार गांगुली को किसी प्रकार से रकम किसी भी माध्यम से नहीं दी गई। सुपेला थाना पुलिस ने प्रणव की शिकायत पर आरोपी बिमल कुमार साह के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें

अंडा खाने पर गई नौकरी…. अस्पताल ने महिला स्टाफ नर्स को थमाया नोटिस, जानें क्या है ये अजीबो-गरीब मामला

तीन बार पुलिस को दे चुका था चकमा

पुलिस को आरोपी के राजस्थान में होने की सूचना मिली। उसे पकड़ने के लिए पुलिस तीन बार राजस्थान जा चुकी थी पर वह पकड़ में नहीं आ रहा था। अंतत: वह पकड़ में आया। राजस्थान से आरोपी को पकड़कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। कार्रवाई में सुपेला थाना निरीक्षक राजेश मिश्रा, उनि मनीष बाजपेयी, मोहित तिवारी, गौरव पाण्डेय शामिल रहे।

Hindi News / Bhilai / भिलाई में शेयर ट्रांसफर कर करोड़ों की ठगी, कई सालों से फरार चल रहा था आरोपी, पुलिस ने जयपुर से दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो