पांच साल पहले 2020 को प्रणव कुमार गांगुली पुत्र प्रफुल्ल कुमार निवासी स्टील कॉलानी नेहरू नगर ने सुपेला थाना में शिकायत की थी। उसने 15 जनवरी 2019 को एशियन पेंट कंपनी में मुंबई से पत्राचार किया गया था। वह कानपुर से
भिलाई आकर रहने लगा, जिसके कारण समय पर पत्र नहीं मिल सका।
आारोपी ने इसका फायदा उठाया। उसने कुटरचित दस्तावेज के माध्यम से 70 लाख के शेयर को अपने नाम करवाने के लिए आरओसी जयपुर के माध्यम से स्थानान्तरण के लिए प्रकरण पेश किया है। जबकि प्रणव कुमार गांगुली को किसी प्रकार से रकम किसी भी माध्यम से नहीं दी गई। सुपेला थाना पुलिस ने प्रणव की शिकायत पर आरोपी बिमल कुमार साह के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज किया था।
तीन बार पुलिस को दे चुका था चकमा
पुलिस को आरोपी के राजस्थान में होने की सूचना मिली। उसे पकड़ने के लिए पुलिस तीन बार राजस्थान जा चुकी थी पर वह पकड़ में नहीं आ रहा था। अंतत: वह पकड़ में आया। राजस्थान से आरोपी को पकड़कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। कार्रवाई में सुपेला थाना निरीक्षक राजेश मिश्रा, उनि मनीष बाजपेयी, मोहित तिवारी, गौरव पाण्डेय शामिल रहे।