scriptCG Crime: दुर्ग पुलिस की कार्रवाई, गांजा बेचते पकड़ाए दो तस्कर | Action by Durg Police, two smugglers caught selling | Patrika News
भिलाई

CG Crime: दुर्ग पुलिस की कार्रवाई, गांजा बेचते पकड़ाए दो तस्कर

CG Crime: दुर्ग पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि नवकार परिसर पुलगांव नाला शिवमंदिर के पास दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बेच रहे हैं।

भिलाईMay 02, 2025 / 01:11 pm

Love Sonkar

CG Crime: दुर्ग पुलिस की कार्रवाई, गांजा बेचते पकड़ाए दो तस्कर
CG Crime: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि नवकार परिसर पुलगांव नाला शिवमंदिर के पास दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बेच रहे हैं। टीम ने घेराबंदी कर पुलगांव नवकार परिसर निवासी राजकुमार यादव (65 वर्ष) और शंकरपुर वार्ड चिखली लोमन सिंह नावेलकर (69 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: CG Crime: ड्यूटी के दौरान आरक्षक की करतूत, तस्कर से जप्त गांजा छुपा दिया झाड़ियों में

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 38 प्लास्टिक पाउच में भरा 420 ग्राम गांजा और बिक्री की रकम 46 हजार 480 रुपए जब्त किया। आरोपियों के के खिलाफ धारा 20(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: दुर्ग पुलिस की कार्रवाई, गांजा बेचते पकड़ाए दो तस्कर

ट्रेंडिंग वीडियो