scriptCG News: तेज आंधी के बीच महापौर खुद निकले, तूफान में गिरे पेड़ों को हटवाया | The mayor himself came out amidst the strong storm and got the trees | Patrika News
भिलाई

CG News: तेज आंधी के बीच महापौर खुद निकले, तूफान में गिरे पेड़ों को हटवाया

CG News: आंधी पानी इतना तेज था कि बहुत सारे पेड़ होर्डिंग इत्यादि सड़कों पर गिर गए हैं। उनके पास लोगों के फोन आ रहे थे, खुद निरीक्षण करने के लिए निकले।

भिलाईMay 02, 2025 / 01:23 pm

Love Sonkar

CG News: तेज आंधी के बीच महापौर खुद निकले, तूफान में गिरे पेड़ों को हटवाया
CG News: महापौर नीरज पाल खुद तेज आंधी व पानी के बीच सड़कों पर निकले और जो पेड़ की डालियां होर्डिंग गिर गए थे, उसे व्यवस्थित करवाने के लिए जुट गए। कहीं से भी रास्ता अवरुद्ध होने की शिकायत मिली, तो उसे व्यवस्थित करवाने का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़ें: Nigam Budget 2025: नई शहर सरकार में महापौर संजय पांडेय पेश करेंगे पहला बजट, इंद्रावती नदी में 80 करोड़ से बनाएंगे बैराज

उन्होंने बताया कि आंधी पानी इतना तेज था कि बहुत सारे पेड़ होर्डिंग इत्यादि सड़कों पर गिर गए हैं। उनके पास लोगों के फोन आ रहे थे, खुद निरीक्षण करने के लिए निकले।
अपने साथ टीम भी रखे थे, जिनके माध्यम से ठीक कराया जा रहे थे। यातायात विभाग के तरफ से भी पुलिस प्रशासन भी अपने तरफ से मदद कर रहा था। कुछ जगहों पर लाइट नहीं होने के कारण काम में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इधर निगम आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम भिलाई दतर व आसपास में गिरे पड़ों को उठाने काम तेजी से किया गया।

Hindi News / Bhilai / CG News: तेज आंधी के बीच महापौर खुद निकले, तूफान में गिरे पेड़ों को हटवाया

ट्रेंडिंग वीडियो