scriptCG Weather: चार घंटे अंधेरे में डूबा रहा शहर, पेड़ और बिजली पोल गिरे, जनजीवन हुआ प्रभावित | City remained in darkness for four hours, trees and electricity | Patrika News
भिलाई

CG Weather: चार घंटे अंधेरे में डूबा रहा शहर, पेड़ और बिजली पोल गिरे, जनजीवन हुआ प्रभावित

CG Weather: तेज आंधी की वजह से कई स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ बिजली पोल पर गिरे। इसके कारण बिजली गुल हो गई। भिलाई, रुआंबांधा, दुर्ग, बघेरा, पुलगांव, कुहारी, अमलेश्वर, रानीतराई, धमधा बोरी तक बिजली प्रभावित रही।

भिलाईMay 02, 2025 / 12:58 pm

Love Sonkar

CG Weather: चार घंटे अंधेरे में डूबा रहा शहर, पेड़ और बिजली पोल गिरे, जनजीवन हुआ प्रभावित
CG Weather: बारिश के साथ-साथ ओले आंधी तूफान से आसपास के पेड़ गिर गए। जिससे बेमेतरा, गंडई, दुर्ग एवं आरिया मार्ग कुछ घंटों के लिए बंद था। इस तरह की बारिश से जानमाल का कोई खबर नहीं है। बारिश और हवा इतना तेज था कि खड़ी गाड़ी भी पलट गई। इसके कारण नगर के कई क्षेत्र में 2 से 3 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही।
यह भी पढ़ें: राजधानी समेत प्रदेश भर में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, आज भी कई इलाकों में अंधड़ के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले

सब सटेशन 33 केवी नेहरु नगर और 33 केवी स्मृति नगर में तेज आंधी की वजह से ट्रिपिंग हो गई। इसी तरह पावर हाउस जोन में तेज आंधी से सभी फिडर की सप्लाई बाधित हो गई। जवाहर नगर जोन- 4 सब स्टेशन में ट्रिपिंग हुई।
दुर्ग टाउन जोन में तेज आंधी ने परेशान किया। इसकी वजह से सभी 11 केवाी सप्लाई प्रभावित रही। इसी तरह बोरसी जोन के सभी फिडर प्रभावित रहे। अमलेश्वर सब डिविजन के 33 केवी लाइन भारी तूफान की वजह से ट्रिप हो गया।
आंधी का असर पूरे जिले में

गुरुवार को शाम 4.30 बजे अचानक आंधी चली। तेज आंधी की वजह से कई स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ बिजली पोल पर गिरे। इसके कारण बिजली गुल हो गई। भिलाई, रुआंबांधा, दुर्ग, बघेरा, पुलगांव, कुहारी, अमलेश्वर, रानीतराई, धमधा बोरी तक बिजली प्रभावित रही। रानीतराई में बिजली पोल टूट कर सड़क पर गिर गया। इसके कारण बिजली उपभोक्ता काफी परेशान रहे। उन्हें करीब 8.30 बजे तक अंधेरे में रहना पड़ा।
भिलाई में तेज आंधी ने शहर के अंधेरे में डूबा दिया। करीब 4 घंटे तक पूरा शहर अंधेरे में डूब रहा। जैसे ही तूफान थमा बिजली कंपनी का अमला मैदान में सक्रिय हुआ। दुर्ग नगर संभाग के 13 सब स्टेशन में स्टैंड बाई 33 केवी से डावर्ट कर सप्लाई पहुंचाया गया। गनीमत इतनी रही कि कोई भी सब स्टेशन प्रभावित नहीं रहा। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि तेज आंधी की वजह से कई स्थान पर पेड़ और बिजली पोल टूटे है। सप्लाई को डायवर्ट कर बिजली व्यवस्था को सुचारू किया। दुर्ग में नया बस स्टैंड के पास पेड़ गिरने से बिजली ठप हो गई थी।

Hindi News / Bhilai / CG Weather: चार घंटे अंधेरे में डूबा रहा शहर, पेड़ और बिजली पोल गिरे, जनजीवन हुआ प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो