यह भी पढ़ें:
RTE Admission 2025: आरटीई के लिए अब 8 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, इस दिन निकाली जाएगी लॉटरी, फटाफट देखें डिटेल्स लॉटरी सिस्टम से
दुर्ग जिले की निजी स्कूलों की 4282 सीटों के लिए 10,742 आवेदन मिले, जिसमें से पहले राउंड में 3097 बच्चों को सीटें अलॉट की गई। जिसका लॉटरी में नाम आया है अब उनको एडमिशन के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आरटीई के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों से लोक शिक्षण संचालनालय में पहले दिन 5 मई को प्रदेशभर के 23 जिलों के लिए 5515 स्कूलों की 44,054 सीटों के लिए लॉटरी निकाली गई।
शेष 10 जिलों के सीटों के लिए लॉटरी प्रक्रिया 6 मई को पूरी की जाएगी। प्रथम चरण की लॉटरी के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक ऋतुराज रघुवंशी, उप संचालक आशुतोष चौरे, सहायक संचालक महेश नायक और आरटीई सेल समेत प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के राजीव गुप्ता, पालक और पालक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 33 जिलों में कुल आवेदन 1,05,372 प्राप्त हुए हैं, जिसमें से परीक्षण के बाद 69,553 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।