scriptCG News: मरीज को चढ़ा दिए एक्सपायरी स्लाइन, परिजनों में मचा हड़कंप | : Expired saline was administered to the patient | Patrika News
भिलाई

CG News: मरीज को चढ़ा दिए एक्सपायरी स्लाइन, परिजनों में मचा हड़कंप

CG News: सिविल हॉस्पिटल, सुपेला में रविवार की रात एक युवक उल्टी होने पर इलाज के लिए दाखिल हुआ। युवक तीन दिनों से इससे पीड़ित है। निजी अस्पताल से इलाज करवाने के बाद वह शास्त्री हॉस्पिटल पहुंचा है। चिकित्सक ने जांच करने के बाद उसे स्लाइन चढ़ा दिया। इसके बाद देर रात करीब 2 बजे […]

भिलाईMay 06, 2025 / 12:30 pm

Love Sonkar

CG News: मरीज को चढ़ा दिए एक्सपायरी स्लाइन, परिजनों में मचा हड़कंप
CG News: सिविल हॉस्पिटल, सुपेला में रविवार की रात एक युवक उल्टी होने पर इलाज के लिए दाखिल हुआ। युवक तीन दिनों से इससे पीड़ित है। निजी अस्पताल से इलाज करवाने के बाद वह शास्त्री हॉस्पिटल पहुंचा है। चिकित्सक ने जांच करने के बाद उसे स्लाइन चढ़ा दिया। इसके बाद देर रात करीब 2 बजे उसे डी 5 स्लाइल फिर से चढ़ाया गया।

संबंधित खबरें

मरीज के परिजन ने सुबह करीब 5 बजे स्लाइन खत्म होते वक्त देखा कि फरवरी 2025 में एक्सपायरी हो चुके स्लाइन को चढ़ाया जा रहा है। यह देखकर वे हैरान रह गए। उन्होंने यह बात वहां मौजूद अस्पताल के स्टाफ को बताया। कई सवाल भी स्टाफ से किया।
परिजनों से शिकायत मिलते ही हॉस्पिटल के स्टाफ ने डॉक्टर को पूरी घटना की जानकारी दी। डॉक्टर ने तुरंत मरीज को किसी तरह की परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए एंटी डोज दिया। इसके बाद मरीज को आराम करने के लिए कहा गया। मरीज को तब तक दवा का कोई असर हुआ नहीं था।
घर वालों ने की शिकायत

इस मामले में नाराज परिजनों ने सिविल हॉस्पिटल, सुपेला के प्रभारी से मिलकर शिकायत की। इस पर प्रभारी ने कहा कि जांच की जाएगी, कहां गलत हुआ है। अगर कोई इसके लिए जिमेदार है, तो कार्रवाई की जाएगी। मरीज को देख सकते हो, कि वह बिल्कुल स्वस्थ्य है। तब परिजन वहां से मरीज के पास लौट गए।
उठ रहे सवाल – सिविल हॉस्पिटल, सुपेला में स्टोर में सारी दवाओं को रखा जाता है। वहां से मांग के मुताबिक वार्डों में दवाओं को जांच कर, रजिस्टर में दर्ज कर भेजा जाता है। एक्सपायरी स्लाइन की दवा, आखिर कहां से वार्ड में पहुंच गई। जांच में मौके से दूसरी कोई दवा मिली नहीं है। इस वजह से अस्पताल प्रबंधन मामले में जांच करने में जुटा है, कि यह एक्सपायरी दवा कहां से पहुंची।
मरीज को लगाई गई फरवरी 25 की एक्सपायरी एक दवा कहां से वार्ड में पहुंची, इसकी जांच कर रहे हैं। स्टोर से सभी दवा को जांच और रजिस्टर में लिखकर तब भेजते हैं। इस मामले में सीनियर चिकित्सकों की टीम गठित कर जांच की जा रही है, जिमेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. पियाम सिंहप्रभारी, सिविल हॉस्पिटल, सुपेला

Hindi News / Bhilai / CG News: मरीज को चढ़ा दिए एक्सपायरी स्लाइन, परिजनों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो