यह भी पढ़ें:
CG Weather: वैशाख में आषाढ़ जैसा मौसम! आज भी अंधड़ के साथ होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले तेज धूप नहीं खिली मगर उमस में इजाफा महसूस होता रहा। रात का न्यूनतम तापमान अभी भी औसत से 6 डिग्री की गिरावट के बाद 20.6 डिग्री पर स्थिर बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ
मौसम तंत्र को प्रभावित कर रहा है। वहीं राजस्थान से बांग्लादेश और मध्य प्रदेश से कर्नाटक तक फैली दो द्रोणिका भी प्रदेश में बारिश, अंधड़ और तूफान के लिए सिस्टम तैयार कर रही है। ऐसे में मंगलवार को दुर्ग संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हवा की रफ़्तार 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है।
सर्दी-जुकाम बढ़ा दिन में तेज धूप और शाम को अचानक हो रही बारिश से हवा में नमी की मात्रा काफी बढ़ गई है। इससे श्वास तंत्र प्रभावित हो रहा है, जिससे लोगों में सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों की संया में इजाफा हो रहा है। इस समय अस्पताल में सीजनल बीमारियों के साथ हाथ पैरों में दर्द की समस्या भी बढ़ी है। गले में खराश के केस अधिक हैं।
मौसम विभाग ने वेटर फोरकास्ट जारी कर बताया है कि मंगलवार से रविवार 11 मई तक दिन का अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री तक बना रहेगा। हवा में नमी की मात्रा भी अधिक होगी, जिससे दिन और रात का पारा बढ़ते क्रम में रहेगा। इस बीच कुछ जगहों पर बूंदाबांदी और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
सर्दी हो तो दूसरों को ऐसे बचाएं मौसम का मिजाज पल-पल में बदल रहा है। तापमान अचानक से बढ़ने की वजह से इन दिनों एयर बॉन्ड वायरल तेजी से फैल रहा है। अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम के मरीजों की संया बढ़ गई है। अस्पताल और क्लीनिक में मरीज बढ़ गए हैं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि यदि परिवार में किसी सदस्य को जुकाम और बुखार की समस्या हुई है तो वे तुरंत ही मास्क का इस्तेमाल शुरू कर दें, ताकि परिवार के बाकी लोगों को वायरल से बचाया जा सके। जुकाम अधिक होने पर एक ही कपड़े का कई लोग इस्तेमाल न करें। इन दिनों हल्का गुनगुना पानी पीना सबसे बेहतर है।